Saheli Smart Card: क्या है 'सहेली स्मार्ट कार्ड' बनवाने की प्रक्रिया? दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा के लिए जरूरी
चीन के इस गांव में 3 साल रहे थे कन्फ्यूशियस, सरकार ने किया संरक्षित
रूस के येकातेरिनबर्ग में 9वें चीन-रूस एक्सपो का भव्य उद्घाटन
47वां विश्व धरोहर समिति सम्मेलन पेरिस में शुरू
IND vs ENG: लॉड्स में केएल राहुल के पास कीर्तिमान बनाने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे
Patanjali: दुनिया के सबसे बड़े आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सेंटर का हुआ उद्घाटन, अब घर बैठे मिलेगा इलाज
INS कवरत्ती से स्वदेशी ERASR रॉकेट का सफल परीक्षण: भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमता को मिली नई ताकत
दिल्ली : सिरसा का केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'देश तोड़ने वालों से लेते हैं पैसा'
नोएडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 18 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त

सिर्फ 10 मिनट में महाकुंभ मेले में सामान पहुंचाएगा Blinkit, पूजा-पाठ से लेकर सबकुछ मिलेगा यहां

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज आयोजित महाकुंभ मेले में जहां करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हैं, वहीं Blinkit ने उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अस्थायी स्टोर शुरू किया है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज आयोजित महाकुंभ मेले में जहां करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हैं, वहीं Blinkit ने उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अस्थायी स्टोर शुरू किया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Blinkit delivered At Maha Kumbh Mela

ब्लिंकिट स्टोर महाकुंभ Photograph: (X/@albinder)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज आयोजित महाकुंभ मेले में जहां करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हैं, वहीं Blinkit ने उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अस्थायी स्टोर शुरू किया है. Blinkit के सीईओ अल्बिंदर धिंदसा ने इसकी जानकारी एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “आज हमने महाकुंभ मेले, प्रयागराज में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा के लिए एक अस्थायी Blinkit स्टोर खोला है.”

Advertisment

स्टोर पर क्या-क्या मिलेगा? 

100 वर्ग फुट में फैला यह स्टोर, महाकुंभ मेले के प्रमुख क्षेत्रों जैसे अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लक्ज़री कैंप और देव्रख में आवश्यक सामान की डिलीवरी सुनिश्चित करेगा. स्टोर में पूजा सामग्री, दूध, दही, फल-सब्जियां (दान और स्वयं के उपभोग के लिए), चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, चादरें और त्रिवेणी संगम जल की बोतलें उपलब्ध हैं.

अल्बिंदर धिंदसा एक्स पर दी जानकारी

अल्बिंदर धिंदसा ने ट्वीट में लिखा, “यह स्टोर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी सुविधा है. हमारा उद्देश्य है कि महाकुंभ मेले में उन्हें दैनिक आवश्यकताएं आसानी से उपलब्ध कराई जा सकें. हमने पूजा सामग्री, दूध, दही, फल, सब्जियां, चार्जर, पावर बैंक और त्रिवेणी संगम जल की बोतलें जैसे विशेष रूप से तैयार किए गए सामानों का प्रबंध किया है. हमारी टीम पूरी तरह तैयार है.”

ये भी पढ़ें- प्रसाद में खिलाते हैं पान, करते हैं फिर 13 बिमारियों को दूर, IIT वाले बाबा के बाद अब Paan Wale Baba

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

Blinkit की इस पहल को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “क्या बात है, ब्लिकिंट ने काफी ही कमाल का काम किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर आप पैसे हैं तो आपके पास आइडिया है और आप ऐसी ही लोगों की मदद कर सकते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में आपने अल्बिंदर सर दिल जीत लिया है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.

ये भी पढ़ें- "महाकुंभ कहां हो रहा है..." जब युवक के सवाल से घबरा गई लड़कियां

Viral News Viral Video viral news in hindi blinkit Blinkit Store at Mahakumbh
      
Advertisment