/newsnation/media/media_files/2025/01/17/obpfrn3wVVPRV8fxqu1J.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
अगर कोई आपसे पूछे कि महाकुंभ का आयोजन कहां हो रहा है तो आप नींद में ही जवाब देंगे और कहेंगे कि इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है. लेकिन कुछ युवतियों ने हैरान कर दिया है और इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है, वो पाकिस्तान की नहीं बल्कि हिदुस्तान की रहने वाली हैं. जब उनसे पूछा गया कि महाकुंभ का आयोजन कहां पर हो रहा है तो उन्होंने जवाब में कहां, नवी मुंबई में हो रहा है और कुछ ने महाकुंभ जैसे शब्द ही नहीं सुना. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक महांकुभ और कोल्ड प्ले से जुड़े सवाल पूछा रहा है, जिसके बाद युवतियों का जवाब अपने आप में चौंकाने वाला होता है.
युवतियों ने अपने जवाब से दिया चौंका
युवक पूछता है कि कोल्ड प्ले कहां पर आयोजना हो रहा है? इसके बाद युवतियां सभी तेजी से जवाब देती हैं. कोल्ड प्ले नवी मुंबई में हो रहा है. यहां तक बताया कि डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजन हो रहा है. इसके बाद युवक पूछता है कि क्या आपको पता है, महाकुंभ का आयोजन कहां पर हो रहा है? इसमें एक सिंगल लड़की भी जवाब नहीं दे पाई, इसमें सबसे हैरानी की सीन तब आती है, जब एक युवती ने कहा कि मैंने तो कभी ये शब्द ही नहीं सुना.
युवक पूछता है कि आपको पता है, कुंभ कितने टाइम पर आता है. इस पर युवतियां अपने अंदाज में जवाब देने लगती हैं, जो एकदम ही बेसलेस होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
Hindu Youths - The brainwashing is complete 🙄 pic.twitter.com/X7c5AEaZtM
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) January 17, 2025
ये भी पढ़ें- जब विदेशी बच्चों ने गाया राम भजन, फिर जो हुआ, वीडियो देख यकीन नहीं होगा!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में यही देखने को मिलेगा, जब हम अपने बच्चों को मंदिर के बजाय पब भेजेंगे तो यही होगा. एक यूजर ने लिखा कि इन्हें देश के राष्ट्रपति का नाम भी पता नहीं होगा. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये वीडियो मुझे सोचने के लिए मजबूर कर दिया है, क्या सच में ये सड़ी हुई जनरेशन है?
ये भी पढ़ें- माला बेचने वाली युवती के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लग रही हैं भीड़, सामने आया ये वीडियो!