अंगारों पर चलने की परंपरा ने ली जान, श्रद्धालु की दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के कुयावनकुडी गांव में एक धार्मिक उत्सव के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति जलते अंगारों पर चलते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई.

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के कुयावनकुडी गांव में एक धार्मिक उत्सव के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति जलते अंगारों पर चलते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
In Tamil Nadu the tradition of walking on ember

धार्मिक उत्सव के दौरान हादसा Photograph: (X)

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के कुयावनकुड़ी गांव में एक धार्मिक उत्सव के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. सुब्बैया मंदिर में चल रहे पारंपरिक अनुष्ठान ‘थीमिधी थिरुविझा’ के दौरान एक श्रद्धालु अंगारों पर चलने के दौरान गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घायल श्रद्धालु को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisment

सैकड़ों भक्त हुए थे शामिल

मृतक की पहचान वलंधरवई गांव के रहने वाले 56 वर्षीय केशवन के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, केशवन ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में आयोजित थीमिधी थिरुविझा अनुष्ठान में हिस्सा लिया था. इस अनुष्ठान के तहत श्रद्धालु जलते हुए अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं, जिसे आस्था और भक्ति की परीक्षा माना जाता है. यह आयोजन 10 अप्रैल से जारी था, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- क्या सच में लौट आया है ‘सांपों का राजा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Titanoboa का वीडियो

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना के दौरान केशवन अंगारों पर चल रहे थे और अचानक उनका पैर फिसल गया. वह संतुलन खो बैठे और सीधे अंगारों पर गिर पड़े. वहां मौजूद सुरक्षा व बचावकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनके शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका थ. गंभीर अवस्था में उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे का मंजर कैद है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे श्रद्धालु दौड़ते हुए आते हैं और केशवन अचानक गिर जाते हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि थीमिधी थिरुविझा सदियों पुरानी परंपरा है, जिसे भक्त पूरी श्रद्धा के साथ निभाते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं इस अनुष्ठान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया

Viral News Viral Video Tamilnadu Theemithi Thiruvizha
      
Advertisment