/newsnation/media/media_files/2025/01/28/M5M91oeD3c388b9Pn08i.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर भरोसा नहीं होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप हैरत में पड़ जाएंगे और खुद से ही पूछेंगे, क्या सच में इस धरती पर ऐसे दृश्य हैं? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें सफेद घोड़े नजर आ रहे हैं, जिसे हम अक्सर फिल्मों या पोस्टर्स में देखते हैं. इन घोड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
सफेद वादियों में सफेद घोड़ों का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नहीं बल्कि दो सफेद घोड़े नदी में आराम से तैर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. ये नजारा देखने के बाद ऐसा लगता है मानो यही स्वर्ग हो. सफेद वादियों में ये सफेद घोड़े अपने आप में दिल को छू लेने वाले हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, ये वीडियो आइसलैंड के स्कोगाफॉस झरना का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. आजकल ऐसे वीडियो एआई की मदद से भी बनाए जाते हैं.
Who said fairytales aren’t real? ✨
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 27, 2025
📍Skógafoss waterfall, Iceland pic.twitter.com/hbuFGL0CDE
ये भी पढ़ें- जंगल में घूमता नजर आया काला तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस जगह पर मुझे जाना है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आइसलैंड तो सच में स्वर्ग से कम नहीं है.
एक यूजर ने लिखा कि ये घूमने वाली लिस्ट में है और मैं इस जगह पर एक नहीं, कई बार जाना चाहूंगी. ये जगह सीधा स्वर्ग से संपर्क करता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि मैं इस जगह पर गया हूं, ये एआई वीडियो नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सफेद घोड़ों ने दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें- पेंगुइन के बच्चे को बचाने के लिए दो बत्तखों ने 4 बाजों की लगा दी 'लंका', आखिरी तक लड़ी लड़ाई!