/newsnation/media/media_files/2025/01/28/7u3AJdK4uCJTRq8Muyyq.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में जानवरों से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो जंगल से सामने आए वीडियो इंसानों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप कहेंगे कि जानवरों के बीच दोस्ती यारी की काफी गहरी समझ होती है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेंगुइन के बच्चे के ऊपर तीन-चार बाज शिकार करने के फिराक में लग होते हैं. सोशल मीडिया पर पेंगुविन और बाजों का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
चार बाजों के बीच फंसा पेंगुइन का बच्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पेंगुइन के बच्चे के पीछे एक नहीं बल्कि चार बाज लगे हुए होते हैं. पेंगुइन का बच्चा अपनी जान बचाने की कोशिश कर कर रहा होता है लेकिन इन शिकारी बाजों के सामने वो काफी कमजोर दिखाई दे रहा होता है. वो भाग रहा होता है, बाज तेजी से पीछा कर रहे होते हैं, लेकिन अचानक से स्टोरी में मोड़ी आती है और यहां पर एंट्री हो जाती है, दो बत्तखों की, जो पेंगुइन के बच्चे के लिए प्रोटेक्टर के रूप में काम करते हैं.
जैसे मानों कि भगवान ने ही भेजा हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बत्तख बाजों के ऊपर अटैक करने का प्रयास करते हैं. हालांकि, उनके सामने ये बत्तख काफी कमजोर होते हैं लेकिन फिर भी हार नहीं मानते हैं. दोनों बत्तख डटकर सामना करते हैं और बाजों को जवाब देते हैं.
Ducks protecting young penguin from predators pic.twitter.com/jgFqesXGIR
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 27, 2025
ये भी पढ़ें- घर में सो रहे थे लोग...तभी घर में घुस आया शेर, सामने आया खतरनाक वीडियो!
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये प्रकृति की खूबसूरती है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में नेचर हैरान करने के लिए इंसान मजबूर कर देता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर बत्तख नहीं होते तो ये बच्चा बाज का आसानी से शिकार हो जाता है. वीडियो पर कई वाइल्डप्रेमियों ने रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- जंगल में घूमता नजर आया काला तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल