पेंगुइन के बच्चे को बचाने के लिए दो बत्तखों ने 4 बाजों की लगा दी 'लंका', आखिरी तक लड़ी लड़ाई!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि एक पेंगुइन के बच्चे के ऊपर चार बाज शिकार करने की कोशिश कर रहे होते हैं लेकिन दो बत्तखों की एंट्री से पूरा मामला बिगड़ जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि एक पेंगुइन के बच्चे के ऊपर चार बाज शिकार करने की कोशिश कर रहे होते हैं लेकिन दो बत्तखों की एंट्री से पूरा मामला बिगड़ जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
baby penguin Viral video

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में जानवरों से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो जंगल से सामने आए वीडियो इंसानों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप कहेंगे कि जानवरों के बीच दोस्ती यारी की काफी गहरी समझ होती है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेंगुइन के बच्चे के ऊपर तीन-चार बाज शिकार करने के फिराक में लग होते हैं. सोशल मीडिया पर पेंगुविन और बाजों का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. 

चार बाजों के बीच फंसा पेंगुइन का बच्चा

Advertisment

वायरल वीडियो में  देखा जा सकता है कि पेंगुइन के बच्चे के पीछे एक नहीं बल्कि चार बाज लगे हुए होते हैं. पेंगुइन का बच्चा अपनी जान बचाने की कोशिश कर कर रहा होता है लेकिन इन शिकारी बाजों के सामने वो काफी कमजोर दिखाई दे रहा होता है. वो भाग रहा होता है, बाज तेजी से पीछा कर रहे होते हैं, लेकिन अचानक से स्टोरी में मोड़ी आती है और यहां पर एंट्री हो जाती है, दो बत्तखों की, जो पेंगुइन के बच्चे के लिए प्रोटेक्टर के रूप में काम करते हैं.

जैसे मानों कि भगवान ने ही भेजा हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बत्तख बाजों के ऊपर अटैक करने का प्रयास करते हैं. हालांकि, उनके सामने ये बत्तख काफी कमजोर होते हैं लेकिन फिर भी हार नहीं मानते हैं. दोनों बत्तख डटकर सामना करते हैं और बाजों को जवाब देते हैं.

ये भी पढ़ें- घर में सो रहे थे लोग...तभी घर में घुस आया शेर, सामने आया खतरनाक वीडियो!

वीडियो देख यूजर्स क्या बोले? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये प्रकृति की खूबसूरती है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में नेचर हैरान करने के लिए इंसान मजबूर कर देता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर बत्तख नहीं होते तो ये बच्चा बाज का आसानी से शिकार हो जाता है. वीडियो पर कई वाइल्डप्रेमियों ने रिएक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें- जंगल में घूमता नजर आया काला तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral News Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Viral
Advertisment