/newsnation/media/media_files/2025/03/15/SBqrcIZsaMl1sVGA6IDc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. यह वीडियो एक बच्ची से जुड़ा हुआ है, जिसकी जीभ में आइसक्रीम चिपक जाती है. यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि लोग वीडियो देखकर सहम गए.
कैसे फंसी बच्ची की जीभ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची आइसक्रीम खा रही थी, लेकिन अचानक उसकी जीभ आइसक्रीम से चिपक जाती है. वीडियो में यह साफ दिखता है कि बच्ची दर्द से परेशान हो जाती है और उसे राहत दिलाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं.
लोगों के मजेदार रिएक्शन
बच्ची की जीभ को आइसक्रीम से छुड़ाने के लिए लोग कैची का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने चिंता जताई, तो कुछ ने मजाकिया कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा, “अब यह बच्ची जिंदगीभर आइसक्रीम खाने से पहले सोचेगी!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरे, हैमर से क्यों नहीं तोड़ा?”
ये भी पढ़ें- "मेरे से फोन नंबर मांग रहे थे," जब लड़की का पहली बार हुआ बृज की होली से सामना
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों कमेंट्स आए हैं, जिसमें कुछ लोगों ने सहानुभूति जताई, तो कुछ ने इसे एक फनी मोमेंट बताया.
हालांकि, यह घटना एक सीख भी देती है कि सर्दियों में बहुत ठंडी आइसक्रीम खाने से परेशानी हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में घबराने की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि जीभ को सुरक्षित तरीके से छुड़ाया जा सके. इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, लेकिन यह बच्चों और अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी है कि खाने-पीने की चीजों को ध्यान से इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें-होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ये भी पढ़ें- तो अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने युवक को ऐसे लगाई रंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो