"मेरे से फोन नंबर मांग रहे थे," जब लड़की का पहली बार हुआ बृज की होली से सामना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती होली के अपने अनुभव बता रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती होली के अपने अनुभव बता रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video brij holi

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर होली से जुड़े कई सारे वीडियोज से सामने आ रहे हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा भी आ सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती बृज की होली के अनुभव लाइव दिखा रही है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

लड़कियों को किया जाते हैं टारगेट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती रंग में रंगी हुई है. वह कहती है कि बृज की होली में लड़कियों को टारगेट करना है. इतना गंदा माहौल कर दिया है ना.  यहां लड़कियां तो बिल्कुल सेफ ही नहीं हैं. मैं यहां पर होली खेलने आई हूं, लड़के मेरे से फोन नंबर मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे घर पर फूफा हैं.

इस दौरान एक युवक कहता है कि ब्लॉग बना रही हो? शख्स अपना चेहरा कैमरे में लाता है. युवती आगे कहते हैं कि फीमेल्स को टारगेट किया जा रहा है. उनके ब्रेस्ट्स और हिप्स पर रंग फेंक जा रहे हैं. जब मैंने बोला तो बोल रहे हैं, तू क्या मरने आई है? इस पूरे वीडियो में युवती अपनी बृज के होली की अनुभव बताती है. 

ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बृज की होली, स्टार्ट से ऐसी ही रही है, अब सोशल मीडिया है तो सामने देखने को मिल रहा है.

एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज का तारीख में युवतियों को कैमरा ही बचा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आता है, जब पता है कि यहां पर ऐसे लोग व्यवहार करते हैं तो लड़कियां जाती क्यों हैं? अपने घर में होली क्यों नहीं खेलती हैं? 

ये भी पढ़ें- तो अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने युवक को ऐसे लगाई रंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi holi Brij Holi Holi 2025
      
Advertisment