/newsnation/media/media_files/2025/03/15/eXRv1171zSIKf56ASrHH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर होली से जुड़े कई सारे वीडियोज से सामने आ रहे हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा भी आ सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती बृज की होली के अनुभव लाइव दिखा रही है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लड़कियों को किया जाते हैं टारगेट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती रंग में रंगी हुई है. वह कहती है कि बृज की होली में लड़कियों को टारगेट करना है. इतना गंदा माहौल कर दिया है ना. यहां लड़कियां तो बिल्कुल सेफ ही नहीं हैं. मैं यहां पर होली खेलने आई हूं, लड़के मेरे से फोन नंबर मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे घर पर फूफा हैं.
इस दौरान एक युवक कहता है कि ब्लॉग बना रही हो? शख्स अपना चेहरा कैमरे में लाता है. युवती आगे कहते हैं कि फीमेल्स को टारगेट किया जा रहा है. उनके ब्रेस्ट्स और हिप्स पर रंग फेंक जा रहे हैं. जब मैंने बोला तो बोल रहे हैं, तू क्या मरने आई है? इस पूरे वीडियो में युवती अपनी बृज के होली की अनुभव बताती है.
ये भी पढ़ें-होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बृज की होली, स्टार्ट से ऐसी ही रही है, अब सोशल मीडिया है तो सामने देखने को मिल रहा है.
ये हिंदू बहन ख़ुद बता रही हैं कि हिंदू पुरुषों से महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं !
— Minal Sultan (@Shy_Anny_) March 14, 2025
यही तो है टनाटन की ख़ूबसूरती...🚩🚩 pic.twitter.com/M41O3gAvJO
एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज का तारीख में युवतियों को कैमरा ही बचा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आता है, जब पता है कि यहां पर ऐसे लोग व्यवहार करते हैं तो लड़कियां जाती क्यों हैं? अपने घर में होली क्यों नहीं खेलती हैं?
ये भी पढ़ें- तो अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने युवक को ऐसे लगाई रंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो