/newsnation/media/media_files/2025/03/14/DkqZ77DIiYrG4HtE6AsS.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अपने भक्तों के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराज भक्तों को गुलाल लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान एक युवक उनके पास आता है और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. इसी बीच, महाराज अपने हाथ में अबीर लेते हैं और युवक के मुंह पर लगा देते हैं.
बाबा ने ऐसे लगाई रंग
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. कुछ लोग इसे सामान्य होली खेलने का तरीका बता रहे हैं, तो कुछ ने इस पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दी हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो को मजेदार एडिटिंग के साथ शेयर किया, तो कुछ ने इसे अनोखा पल बताते हुए इसे वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
हालांकि, कुछ लोग इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का यह अंदाज मस्तीभरा और अनौपचारिक था, जो होली के उत्साह को दर्शाता है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे लेकर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां भी की हैं. यह पहला मौका नहीं है जब अनिरुद्धाचार्य जी महाराज किसी वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आए हों.
Aniruddhacharya ji Maharaj on Holi 😂🔥 pic.twitter.com/XraLkzA9pV
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) March 14, 2025
इससे पहले भी उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें उनके प्रवचन और अनोखे अंदाज को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहे हैं. फिलहाल, यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और लोग इसे लेकर जमकर मीम्स और चुटीले कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो