यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी पुलिस का एक जवान अपनी पीड़ा बयां करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने लोगों के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी पुलिस का एक जवान अपनी पीड़ा बयां करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने लोगों के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral policeman video on holi

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक यूपी पुलिस जवान का भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी होली की छुट्टी न मिलने को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं. इस वीडियो में पुलिस जवान बताते हैं कि उन्होंने 27 साल की सेवा के दौरान कभी भी घर पर होली नहीं मनाई. इस बार उन्होंने उम्मीद की थी कि महाकुंभ के दौरान ड्यूटी कर रहे होने के कारण उन्हें घर जाने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Advertisment

आखिर घर पर कैसे कहूं? 

वीडियो में जवान बताते हैं कि पिछले साल उनकी मां का निधन हो गया था और यह उनके बिना पहली होली है. उन्होंने सोचा था कि इस बार परिवार के साथ हरदोई में होली मनाने जाएंगे, क्योंकि घर पर बच्चे, पत्नी और बहनें कानपुर और जयपुर से आ रही हैं. लेकिन ड्यूटी के कारण वह नहीं जा पा रहे हैं. वह कहते हैं कि उन्हें हिम्मत नहीं हो रही है कि अपने परिवार को बता सकें कि वह घर नहीं आ सकते. वीडियो के अंत में वह कहते हैं कि यह नौकरी का ही एक हिस्सा है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.

इस भावुक वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जवान के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और उनकी छुट्टी को लेकर अपील कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि पुलिसकर्मियों को भी त्योहार पर अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम युवकों ने मस्जिद में बड़े उत्साह से मनाई होली, सामने आया वीडियो!

महिला मित्र के साथ हुए थे वायरल

बता दें कि यह वही पुलिस जवान हैं, जो कुछ समय पहले महाकुंभ में अपनी एक महिला मित्र के साथ वायरल हुए थे. उस वीडियो के कारण वह चर्चा में आए थे और अब उनकी इस भावुक अपील ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या त्योहारों पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं.

ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video up-police viral news in hindi holi
      
Advertisment