New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/14/fRyjnpBShpwFQX4uybnF.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी पुलिस का एक जवान अपनी पीड़ा बयां करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने लोगों के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक यूपी पुलिस जवान का भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी होली की छुट्टी न मिलने को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं. इस वीडियो में पुलिस जवान बताते हैं कि उन्होंने 27 साल की सेवा के दौरान कभी भी घर पर होली नहीं मनाई. इस बार उन्होंने उम्मीद की थी कि महाकुंभ के दौरान ड्यूटी कर रहे होने के कारण उन्हें घर जाने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
वीडियो में जवान बताते हैं कि पिछले साल उनकी मां का निधन हो गया था और यह उनके बिना पहली होली है. उन्होंने सोचा था कि इस बार परिवार के साथ हरदोई में होली मनाने जाएंगे, क्योंकि घर पर बच्चे, पत्नी और बहनें कानपुर और जयपुर से आ रही हैं. लेकिन ड्यूटी के कारण वह नहीं जा पा रहे हैं. वह कहते हैं कि उन्हें हिम्मत नहीं हो रही है कि अपने परिवार को बता सकें कि वह घर नहीं आ सकते. वीडियो के अंत में वह कहते हैं कि यह नौकरी का ही एक हिस्सा है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.
घोषणा की गई थी कुंभ खत्म होते ही #Upppolice की बंद छुट्टियां खोल दी जाएंगी
— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) March 13, 2025
लेकिन छुट्टियों कैसे मिल रही है उसका हाल यह वीडियो बयान कर रही है @myogiadityanath ji@dgpup ji इनका संज्ञान लीजिये।
ऐसे तो जवान छुट्टियों पर जा ही नही पाएंगे@Uppolice#Holi #Holi2025 #UpppoliceHoli pic.twitter.com/c4LApkoBts
इस भावुक वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जवान के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और उनकी छुट्टी को लेकर अपील कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि पुलिसकर्मियों को भी त्योहार पर अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम युवकों ने मस्जिद में बड़े उत्साह से मनाई होली, सामने आया वीडियो!
बता दें कि यह वही पुलिस जवान हैं, जो कुछ समय पहले महाकुंभ में अपनी एक महिला मित्र के साथ वायरल हुए थे. उस वीडियो के कारण वह चर्चा में आए थे और अब उनकी इस भावुक अपील ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या त्योहारों पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं.
ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो