/newsnation/media/media_files/2025/04/17/miTn1YkexgXcT3z9AWdT.jpg)
वायरल पोस्ट Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाला सामने आता है, लेकिन इस बार जो कहानी वायरल हो रही है, उसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक युवक ने अनगिनत रिश्तों के टूटने के बाद आखिरकार फैसला किया कि वह अब किसी इंसान से नहीं, बल्कि एक बकरी से शादी करेगा.
बकरी को गोद में उठाता है शख्स
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि युवक बकरी को अपनी गोद में बड़े प्यार से उठाए हुए है, और उसे उसी अपनापन और स्नेह से देख रहा है जैसे कोई प्रेमी अपनी दुल्हन को देखता है.
युवक पूरी तरह से गया है टूट
यूज़र्स का कहना है कि युवक बार-बार दिल टूटने से इतना दुखी हो गया कि उसे इंसानों से विश्वास उठ गया, और अब उसने बकरी को अपनी जीवनसाथी चुन लिया है.
इस अनोखे फैसले पर जहां कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं कई लोगों ने युवक के दर्द को महसूस किया है. एक यूज़र ने कमेंट किया, “कम से कम बकरी धोखा नहीं देगा.” जबकि दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “सच्चा प्यार जहां मिले, वहीं निभाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- चलती कार से दिखा लटकता हाथ, पुलिस ने किया पीछा, सच आया सामने तो हिल गए सभी
क्या वाकई में हुआ कुछ ऐसा?
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह पोस्ट मज़ाक है या वाकई कोई गंभीर मामला है, लेकिन युवक और बकरी की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और दिल छू लेने वाला यह दृश्य लोगों को भावुक भी कर रहा है.यह घटना दिखाती है कि प्यार जब बार-बार ठुकराया जाए, तो इंसान किन हदों तक जा सकता है और कभी-कभी वो सच्चा अपनापन जानवरों में ही ढूंढ लेता है.
ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-25t033131196z-joe-biden-1.jpg )
 Follow Us
 Follow Us