/newsnation/media/media_files/2025/05/04/dhvOmsyImP6wdWbRHFz7.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टेस्ला कार के ऊपर विशालकाय पेड़ गिरता हुआ नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि पेड़ गिरने के बाद भी कार को कोई नुकसान नहीं होता है.
वीडियो देखकर कई लोग यह मानने लगे कि टेस्ला की कारें इतनी मजबूत होती हैं कि उन पर पेड़ भी गिर जाए, तो भी कुछ नहीं बिगड़ता. लेकिन सच्चाई जानने पर मामला कुछ और ही निकलता है. विशेषज्ञों और टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया है. यानी यह एक कंप्यूटर जनित नकली दृश्य है, जिसे असली जैसा दिखाने के लिए हाई-एंड ग्राफिक्स और तकनीकों का उपयोग किया गया है.
ऐसे में टेस्ला की कार भी जाएगी टूट
टेस्ला की कारें जरूर आधुनिक तकनीक और सुरक्षा फीचर्स से लैस होती हैं. इनमें ऑटोपायलट मोड, क्रैश सेफ्टी, मजबूत फ्रेम और एडवांस सेंसर्स शामिल हैं, जो किसी भी दुर्घटना में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखने में सक्षम होते हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि ये कारें पूरी तरह “एक्सीडेंट प्रूफ” हैं या इन पर पेड़ गिरने जैसा भारी दबाव पड़ने पर भी कुछ नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा ने कर दी गर्लफ्रेंड की जमकर धुनाई, वायरल हो रहा है ये वीडियो
हर गाड़ी की लिमिटेड मजबूती होती है
हर गाड़ी की एक सीमित संरचनात्मक ताकत होती है और पेड़ जैसी भारी वस्तु अगर सीधे कार पर गिरे, तो नुकसान होना स्वाभाविक है. इसलिए वायरल वीडियो में जो कुछ दिखाया गया है, वह तकनीक की कल्पना और कलात्मकता का परिणाम है, न कि वास्तविकता.
इस वीडियो ने जरूर लोगों को कुछ पलों के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वाकई ऐसी भी कोई कार है जो “टूटती” नहीं है. लेकिन असलियत में, सावधानी और सच्ची जानकारी ही सबसे बेहतर सुरक्षा होती है.
ये भी पढ़ें- तीन मुंह वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख कर लोगों को नहीं हुआ यकीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us