तीन मुंह वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख कर लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video three headneck

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक तीन मुंह वाला सांप दिखाई दे रहा है. इस अजीबोगरीब दृश्य को देखकर हर कोई दंग है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक साइकिल पर आ रहा होता है, तभी उसकी नजर सड़क पर रेंग रहे इस अनोखे सांप पर पड़ती है. सांप को देखकर युवक घबरा जाता है और डर के मारे पीछे हट जाता है. यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है, जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.

क्या सच में तीन मुंह वाला सांप होता है?

Advertisment

वीडियो को लेकर लोगों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ इसे वीडियो एडिटिंग का नतीजा बता रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जैविक रूप से तीन सिर वाला सांप होना बेहद दुर्लभ है, हालांकि प्रकृति में दो सिर वाले सांप पहले भी देखे गए हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह वीडियो असली है या एडिट किया गया है?

ऐसे कैसे वीडियो बनाए जा सकते हैं?

वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को CGI का कमाल मान रहे हैं. उनका कहना है कि वीडियो में कई फ्रेम ऐसे हैं जो अस्वाभाविक लगते हैं और यह किसी डिजिटल एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो की सत्यता क्या है. न तो वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति की पहचान सामने आई है और न ही किसी अधिकारिक स्रोत ने इसकी पुष्टि की है.

यह वीडियो जहां एक ओर लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर यह सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट की सच्चाई को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ रहा है. क्या यह सांप सच में तीन मुंह वाला है या फिर यह केवल एडिटिंग का कमाल? इस सवाल का जवाब फिलहाल सोशल मीडिया पर ही उलझा हुआ है.

ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा ने कर दी गर्लफ्रेंड की जमकर धुनाई, वायरल हो रहा है ये वीडियो

Viral News viral news in hindi Viral Video
Advertisment