/newsnation/media/media_files/2025/04/02/zl13T53IIWdPB69ikJDN.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई विश्वास करने जैसा नहीं है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को मोटरसाइकिल को सिर पर उठाकर जाते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
ट्रैफिक जाम हुआ तो उठा ली सिर पर बाइक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक को अपने सिर के ऊपर उठाकर जाने लगता है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पहाड़ी सड़क पूरी तरह से वाहनों से भरी हुई है. साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम के कारण वाहन रुक गए हैं. ऐसे में युवक अपनी बाइक उठाता है और वहां से जाने लगता है. यह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. हर कोई वीडियो बनाने लगता है. यह वीडियो जम्मू-कश्मीर का बताया जा रहा है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए हम वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मत मारो प्लीज', जब पत्नी ने पति को बेरहमी से पीटा, सामने आया ये वीडियो
वीडियो देख लोग क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं ट्रैफिक-वैफिक से नहीं डरता हूं. भाई उठा चलते हैं पैदल. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक नमूना दिखते हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक लगते हैं दोमुंहा सांप के दाम, क्या वाकई इतना महंगा बिकता है ये Snake