/newsnation/media/media_files/2025/04/03/2eRiWy2O34Mc4s3xrre9.jpg)
एनाकोंडा वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार जंगल से ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक डरावना वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने देखी होगी. दरअसल, एक विशाल सांप एनाकोंडा का वीडियो सामने आया है. इस एनाकोंडा को देखकर हर कोई हैरान है.
होल से निकलता है खतरनाक सांप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे एक बड़ा सा गड्ढा नजर आ रहा है. यह गड्ढा इतना बड़ा है कि ऐसा लगता है कि इसमें कोई आम जानवर नहीं बल्कि कोई विशाल जानवर रहता होगा. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि इस बड़े से होल से एक बड़ा सा एनाकोंडा निकलता दिख रहा है. एनाकोंडाइतना विशाल है कि इसे देखकर इंसान डर जाए.
क्या है ये AI VIDEO?
हालांकि, इस वीडियो को ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है कि यह एक AI वीडियो है. आपको बता दें कि आज की तारीख में AI के जरिए ऐसे वीडियो बनाए जा सकते हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी कंफ्यूज हो जाए कि ये असली है या नकली? इसलिए न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-2 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक लगते हैं दोमुंहा सांप के दाम, क्या वाकई इतना महंगा बिकता है ये Snake
एनाकोंडा को देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतने बड़े सांप होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये पुरी तरह से फेक लग रहा है.
मुझे नहीं लगता है कि अब ऐसे सांप बचे होंगे. एक यूजर ने लिखा कि भाई आपने वीडियो कैसे बनाया है, मैं तो देख डर गया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सोचिए, एक जमाने में इतने विशाल सांप भी होते थे. वीडियो पर हर किसी ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- लगा भीषण जाम तो युवक ने सिर पर उठा ली बाइक, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो