/newsnation/media/media_files/2025/01/08/7bBz6QHUnPw81Yt5CioQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
Viral Bold Photoshoot: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती ट्रेन के अंदर रील शूट करवा रही होती है. सोशल मीडिया पर युवती का रील तेजी से वायरल हो रहा है.
युवती का बोल्ड अंदाज
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती मुंबई के लोकल ट्रेन में बैठी हुई है. इस दौरान हॉट फोटोशूट करवा रही होती है. युवती अलग-अलग अंदाज में रील शूट करवाती है. युवती का ये अंदाज है, अपने आप में अट्रैक्टिव है. युवती डांस भी करती है. ये सब देख ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग हैरानी भरी नजरों से देख रहे होते हैं.
युवती के आउटफिट अपने आप में बवाल है, जो युवती को औऱ भी बोल्ड बना रहा है. युवती का ये बोल्ड अंदाज वाकई में बवान टाइप है. हालांकि, इसमें आपको स्पष्ट कर दें कि युवती का ये फोटोशूट मुंबई लोकल ट्रेन का है या नहीं, इसे स्पष्ट नहीं कर सकते हैं.
Thank You Indian Railways for having pole dancing in Train for entertainment of passenger 🙏
— Woke Eminent (@WokePandemic) January 8, 2025
Even Americans cannot afford this facility pic.twitter.com/9hNtT7BIEq
ये भी पढ़ें- चीतों के परिवार के साथ सोता है जंगर का गार्ड, देख वीडियो नहीं होगा आपको यकीन!
वायरल वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, यात्रियों के मनोरंजन के लिए ट्रेन में पोल डांसिंग कराने के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद. यहां तक कि अमेरिकी भी यह सुविधा वहन नहीं कर सकता है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर ऐसे ट्रेन में शो होगा तो हम रोज यात्रा करेंगे. एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये मेरे साथ क्यों नहीं होता है, जब ट्रेन में ट्रैवल करता हूं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि लोग कहते हैं, महिलाएं भारत में सुरक्षित नहीं है यहां तो पूरा प्रोपर फोटो शूट करवा रही है.
ये भी पढ़ें- युवती ने अपने डांस से हिला दिया पूरा सिस्टम, तेजी से हो रहा है वायरल!