चीन में इस अंदाज में मनाई जाती है होली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीन में होली मनाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. इस वीडियो ने लोगों को सोचन पर मजबूर कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीन में होली मनाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. इस वीडियो ने लोगों को सोचन पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

चीन होली वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर होली से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे हैं, जो लोगों को हैरान कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन में रहने वाले भारतीय कुछ अनोखे अंदाज में होली मना रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.

क्या सच में चीन में होली ऐसे मनाई जाती है?

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चीन की गलियों में लोग होली एयर कलर छोड़ते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, पटाखों से भी रंगों की बौछार की जा रही है, जिससे आसमान में लाल, हरे और कई अन्य रंग फैल जाते हैं. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन की तरह दिख रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि चीन में रहने वाले भारतीय इसी तरह होली का जश्न मनाते हैं.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, “चीन में हिंदू इस तरह होली मनाते हैं.” कुछ लोगों ने इस अंदाज को शानदार बताया, तो कुछ ने सवाल उठाए कि भारत में इस तरह की होली क्यों नहीं मनाई जाती. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को एडिटेड या गलत जानकारी देने वाला भी करार दिया.

ये भी पढ़ें- होली के नाम पर युवकों ने लड़कियों को जबरन लगाया रंग, गंगा घाट से सामने आया वीडियो!

क्या है सच्चाई?

हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो के ओरिजिन को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. कई बार सोशल मीडिया पर गलत जानकारी वाले वीडियो भी शेयर किए जाते हैं, इसलिए इस तरह के कंटेंट को सच मानने से पहले इसकी पुष्टि करना जरूरी है. आपको क्या लगता है, क्या चीन में होली सच में इस अंदाज में मनाई जाती है या फिर यह वीडियो किसी खास उद्देश्य से बनाया गया है?

ये भी पढ़ें- ई-रिक्शा चालक की सूझबूझ ने बचाई जान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi latest video
Advertisment