/newsnation/media/media_files/2025/03/13/jtsPP0B5861Vb9UdURIj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक्सीडेंट के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडिययो सामने आय़ा है, जिसमें एक ई-रिक्शा चालक की समझदारी ने अपनी जान बचा ली. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा सड़क पर आराम से जा रहा होता है, तभी अचानक एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सामने गिर जाता है.
स्कूटी सवार के गिरने के कारण ई-रिक्शा चालक घबराने के बजाय तुरंत सूझबूझ दिखाता है और बिना देर किए खुद को बचाने के लिए ई-रिक्शा से कूद जाता है. उसकी यह फुर्ती उसकी जान बचाने में कारगर साबित होती है.
ई-रिक्शा चालक बचाता है अपनी जान
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जैसे ही स्कूटी सवार गिरता है, ई-रिक्शा असंतुलित हो जाता है और चालक के कूदते ही वह आगे जाकर पलट जाता है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग ई-रिक्शा चालक की सूझबूझ और सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि सड़क पर चलते समय सभी को सतर्क रहना चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें- हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो
गाड़ी चलाते समय सतर्कता है जरूरी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा को लेकर भी चर्चा छिड़ गई है. बता दें कि वाहन चलाते समय सतर्कता बेहद जरूरी है, खासकर जब सड़क पर अनियंत्रित वाहन या अचानक होने वाली घटनाओं की संभावना बनी रहती है. फिलहाल, यह वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इसे शेयर कर सड़क पर सतर्कता बरतने का संदेश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विदेशी युवक का हिंदी गानों पर झूमना हुआ वायरल, लोगों ने कहा- 'ये अपना ही बंदा है!'