/newsnation/media/media_files/2025/07/19/crow-and-a-hawk-fighting-2025-07-19-10-51-25.jpg)
मादा बाज ने सिखाया शिकारी कौए को सबक Photograph: (X)
Hawk and Crow Fighting Video: अपने बच्चों की खातिर मां बड़ी से बड़ी परेशानी झेल लेती है लेकिन कभी अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती. कई बार आपने अपने अड़ोस-पड़ोस में ऐसे दृश्य देखे होंगे. लेकिन क्या कभी जानवर को अपने बच्चों का बदला देते देखा है? लेकिन सोशल मीडिया में हमें एक वीडियो देखने को मिला. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कौआ बाज के अंडों को खाने की गलती कर देता है. क्योंकि उसके बाद मां कौए को ऐसा सबक सिखाती है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
पेड़ की खोह में रखे थे बाज ने अंडे
इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पेड़ की खोह में बाज ने तीन अंडे रखे हैं. बाज की गैरमौजूदगी में एक कौआ शिकार की तलाश में खोह में आता है और अंडों को देखकर उनपर टूट पड़ता है. कौआ एक अंडे को चोंच मारकर तोड़ देता है और बड़े आराम से खाने लगता है. लेकिन तभी उसे कुछ आहट होती है और वह समझ जाता है कि अंडे रखने वाली मां आ गई है. कौआ जल्दी से खोह से बाहर निकलकर उड़ जाता है.
अंडों को देखकर टूट गया मां दिल
मादा बाज कौए को खोह से बाहर निकलता देख लेती है. वह समझ जाती है कि कौए ने उसके अंडों को जरूर नुकसान पहुंचाया होगा. जब मादा बाज खोह के अंदर जाकर अंडों को देखती है तो एक अंडा टूटा हुई पाती है. मादा बाज को देखकर समझा जा सकता कि अपने अंडे को नष्ट होने की वजह से वह बुरी तरह से टूट गई है. बावजूद इसके वह अंडे के छिलकों को पहले खोह से बाहर फेंकती है और वापस आकर अपने दो अंडों के ऊपर बैठ जाता है.
A Mother's wrath...!! pic.twitter.com/ucYnnYMMrS
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) July 17, 2025
कौए ने कर दी खोह में वापस आने की गलती
मादा बाज अपने अंडों के पास बैठक शिकारी कौए का इंतजार करने लगती है, हालांकि शायद ही उसे इसकी उम्मीद नहीं होगी कि कौआ वापस यहां आएगा. लेकिन कुछ देर बाद कौआ फिर से खोह के अंदर आ जाता है. इस बार मादा बाज उसे सबक सिखाने के लिए बैठी होती है. जैसे ही कौआ अंदर आता है मादा बाज उसे पकड़ लेती है और उसके ऊपर बैठकर उसके परों को नोंच डालती है. जिससे कौए की हालत खराब हो जाती है और बेवस पड़ा हुआ नजर आता है.
ये भी पढ़ें: शेरों के बीच हुई जंग तो फरार हो गया शिकार, वीडियो में देखें जानवर की चालाकी
ये भी पढ़ें: जब बच्चे के ऊपर शेरनियों ने किया अटैक, तो हथिनी मां ने शेरनियों के ऊपर किया आत्मघाती हमला