/newsnation/media/media_files/2025/07/18/lion-fighting-2025-07-18-10-47-50.jpg)
शेरों के बीच हुई जंग तो फरार हो गया शिकार Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Lion Fighting Video: इंसान ही नहीं बल्कि कई बार जानवरी भी अपने साथियों पर भड़क जाते हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ शेर एक दूसरे पर हमला कर देते हैं.
शेरों के बीच हुई जंग तो फरार हो गया शिकार Photograph: (X)
Lion Fighting Video: कई बार जानवर भी इंसानों की तरह आपस में भिड़ जाते हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ शेर और शेरनियां एक भैंस का शिकार कर रहे हैं, तभी किसी बात को लेकर एक शेरनी दूसरी शेरनी पर हमला कर देती है. उसके बाद सभी शेर और शेरनियां आपस में भिड़ जाते हैं. उसके बाद जो हुआ वह देखकर आप भैंस की चालाकी पर हंसने लगेंगे.
इस वीडियो को शेयर मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ शेर और शेरनियों ने एक भैंस को पकड़ रखा है और सभी उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भैंस बेबस होकर जमीन पर पड़ी हुई है और अपनी जिंदगी की भीख मांग रही है. इस दौरान एक शेरनी दूसरी शेरनी पर हमला कर देती है. दरअसल, शिकार के दौरान शेरनी एक जगह से दूसरे स्थान पर जाने लगती है, तभी दूसरी शेरनी को गुस्सा आ जाता है और वह उसपर हमला कर देती है. फिर क्या था. शेरनी के हमले के बाद दूसरे शेर उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं, इस दौरान सभी शेर आपस में भिड़ जाते हैं. इस दौरान उन्हें अपने शिकार का भी ध्यान नहीं रहता.
Lions fight while eating a water buffalo, then it casually walks off pic.twitter.com/0YZfNSXPcs
— The Brutal Side of Nature (@TheBrutalNature) July 17, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शेर आपस में लड़ रहे थे. उस दौरान भी भैंस जमीन पर पड़ी हुई थी. किसी शेर ने अपने शिकार पर ध्यान ही नहीं दिया और वे आपस में लड़ते रहे. जब भैंस निश्चिंत हो गई कि अब शेरों की लड़ाई रुकने वाली नहीं है तो भैंस चुपके से उठती है और वहां से जाने लगती है. वहीं दूसरी ओर शेर शिकार की परवाह किए बिना एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारने को उतारू दिखते हैं भैंस से दूर चले जाते हैं. फिर क्या था भैंस तेजी से अपने झुंड की ओर चली जाती है जिससे उसकी जान बच जाती है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर पुलिस के सामने युवक ने किया खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ये भी पढ़ें: घर में घुसा सांप, युवक ने निकाली बंदूक और मौके पर ही मार गिराया