/newsnation/media/media_files/2025/07/17/snake-shoot-video-2025-07-17-21-40-45.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक घर में अचानक एक सांप घुस आता है. जैसे ही सांप को कमरे में रेंगते हुए देखा जाता है, परिवार में दहशत फैल जाती है. बच्चे और महिलाएं डर के मारे चीखने लगते हैं, वहीं पुरुष सदस्य स्थिति को संभालने की कोशिश करते हैं.
वीडियो में देखा गया कि परिवार का एक युवक फौरन बंदूक निकालता है और बिना देर किए सांप पर निशाना साधता है. कुछ ही सेकेंड में वह गोली चलाता है और सांप वहीं पर ढेर हो जाता है. युवक की फुर्ती और साहस की लोग तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस कृत्य पर सवाल उठा रहे हैं.
वीडियो की लोकेशन नहीं हुई स्पष्ट
अब तक इस वीडियो की सही लोकेशन सामने नहीं आई है. यह साफ नहीं है कि यह वीडियो भारत का है या किसी अन्य देश का. हालांकि, घर और बोली को देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह दक्षिण भारत या किसी ग्रामीण क्षेत्र का हो सकता है.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जहां कुछ लोग युवक की तेज प्रतिक्रिया और साहस की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने सवाल उठाया है कि बंदूक रखना और उसका इस तरह इस्तेमाल करना क्या कानूनी रूप से सही है? एक यूजर ने लिखा कि अगर उस गोली से कोई और घायल हो जाता तो? दूसरे ने यूजर लिखा कि सांप को मारना आखिरी उपाय होना चाहिए, उसे रेस्क्यू भी किया जा सकता था.
यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल
वन्यजीवों से जुड़ी संवेदनशीलता का सवाल
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमें वन्य जीवों को लेकर जागरूक और संवेदनशील होने की ज़रूरत है? हर बार ऐसी स्थिति में मारना ही समाधान नहीं होता. कई बार विशेषज्ञों की मदद लेकर जानवर को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल