जब बच्चे के ऊपर शेरनियों ने किया अटैक, तो हथिनी मां ने शेरनियों के ऊपर किया आत्मघाती हमला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हथिनी शेरनियों को मारती है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हथिनी शेरनियों को मारती है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
lioness attack

वायरल अटैक वीडियो Photograph: (AI/YT)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि जब जंगल में शेरनियों ने एक हाथी के बच्चे पर हमला किया, तो उस बच्चे की मां ने जो प्रतिक्रिया दी, उसने हर किसी का दिल छू लिया. वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही शेरनियों ने मासूम हाथी के बच्चे को अपना शिकार बनाना चाहा, वैसे ही दूर खड़ी मां हथिनी बेकाबू हो गई और गुस्से में शेरनियों पर टूट पड़ी.

एक-एक शेरनियों पर किया अटैक

Advertisment

हथिनी की तेजी और ताकत ऐसी थी कि उसने एक-एक करके शेरनियों को उठा-उठाकर पटक दिया. शेरनियों के झुंड को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह जान बचाकर भागती नजर आईं. यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लाखों लोगों ने इसे देखा और मां की ममता को सलाम किया. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

कई यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कोई भी मां अपने बच्चे पर खतरा नहीं देख सकती, तो किसी ने लिखा कि जब एक शांत जानवर गुस्से में आता है तो शेर भी पीछे हट जाते हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि मां तो मां होती हैं. चाहे जानवर हो या इंसान. 

हालांकि, आपको स्पष्ट कर देते हैं कि ये एआई वीडियो है. इस वीडियो को एआई के जरिए बनाया गया है. आज की तारीख में ऐसे वीडियो आसानी से एआई से बनाए जा सकते हैं. 

हाथी  काफी शांत जानवर होते हैं

हाथी को आमतौर पर शांत स्वभाव का जानवर माना जाता है, लेकिन यह वीडियो यह साबित करता है कि जब बात उसके बच्चे की सुरक्षा की हो, तो वह किसी भी खतरे से टकरा सकता है.

ममता किसी भी ताकत से कम नहीं

इस वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर किया है. ये वीडियो न सिर्फ वाइल्डलाइफ का एक खतरनाक और दुर्लभ दृश्य दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि ममता की ताकत किसी भी ताकत से कम नहीं होती.

ये भी पढ़ें- हाथी ने झुंड में आए शेरों की हालत कर दी खराब, वीडियो वायरल हुआ तो सच्चाई कुछ और निकली

Baby Elephant Video elephant video viral elephant video attacking elephant videos elephant video Lioness ka Video Lioness Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment