/newsnation/media/media_files/2025/07/18/elephant-attack-video-2025-07-18-21-00-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो पहली नजर में देखकर ही हैरान कर देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें हाथी और शेर के बीच ऐसा टकराव दिखाया गया है, जिसे देखकर हर कोई दंग है.
कुछ सेकंड में हालत हो गई खराब
इस वायरल वीडियो में एक विशालकाय हाथी शेरों के झुंड पर हमला करता दिखाई दे रहा है. हाथी अपनी सूंड से शेरों को इस कदर उछालता है कि मानो वह खिलौने हों. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हाथी गुस्से में है और जैसे ही एक शेर उसके पास आता है, वह उसे अपनी सूंड से पकड़कर हवा में उछाल देता है. इसके बाद वह लगातार दूसरे शेरों को भी निशाना बनाता है. कुछ ही सेकंड में शेरों की हालत खराब हो जाती है और वे इधर-उधर भागने लगते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. कई यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, तो कई इसे जंगल का ‘बॉस बैटल’ बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज तो शेरों की इज्जत मिट्टी में मिल गई, हाथी निकला असली राजा.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “हाथी का गुस्सा देख कर लग रहा है कि अब जंगल में उसी की चलती है.”
एआई से बनाया गया है ये वीडियो
हालांकि, इस वीडियो की असलियत पर भी सवाल उठने लगे हैं. वीडियो देख कई लोगों ने कहा कि ये तो एआई से बना हुआ है. बिल्कुल इस वीडियो को आप भी ध्यान से देखेंगे तो साफ पता चलेगा कि ये एआई वीडियो है.
फिलहाल इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. चाहे यह वीडियो असली हो या एआई से बना, इतना तय है कि इसने लोगों का ध्यान खींच लिया है और जंगल के राजा के ताज पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी सड़क पर भयानक एक्सीडेंट, चलते-चलते कार पर गिरा विशाल पत्थर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो