/newsnation/media/media_files/2025/07/18/viral-car-accident-video-1-2025-07-18-17-05-07.jpg)
कार एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. कई बार इंटरनेट की दुनिया में ऐसे दृश्य सामने आते हैं जो न केवल डरावने होते हैं, बल्कि आंखें खोल देने वाले भी होते हैं. हाल ही में वायरल हुआ ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें एक पहाड़ी सड़क से गुजरती कार अचानक विशाल पत्थर की चपेट में आ जाती है.
कुछ ही सेकंड में हादसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉनसून के मौसम में एक SUV पहाड़ी सड़क से तेजी से गुजर रही होती है. तभी अचानक ऊपर से एक बड़ा चट्टान टूटकर कार पर गिर पड़ता है. पत्थर इतनी ताकत से गिरता है कि SUV सीधी खाई में जा गिरती है. हादसा इतना भयानक होता है कि कार का एक भी हिस्सा भी दिखाई नहीं देता है. यह मानना मुश्किल है कि कार में बैठे लोगों की जान बची होगी.
कहां का है वीडियो?
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह घटना चीन की है, हालांकि न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो के ऊपर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में पहाड़ी इलाकों में रहना खतरे से खाली नहीं होता है.
यह भी पढ़ें - कैमरे में लाइव कैद हो गई चुड़ैल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video
पहाड़ी इलाकों में ऐसी घटनाएं हैं आम
कब मौसम बदल जाए कुछ पता ही नहीं होता है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर आप पहाड़ों में ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो यह वीडियो देखना जरूरी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसे हादसे पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए आम हैं. वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्राकृतिक स्थानों की सुंदरता के साथ-साथ वहां का खतरा भी उतना ही बड़ा होता है.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, अचानक आया नेवला और छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?