New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/18/king-cobra-vs-mongoos-fight-video-viral-2025-07-18-13-24-24.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हाल ही में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने राहगीरों की सांसें थाम दीं। सड़क के बीचों-बीच एक काले कोबरा और फुर्तीले नेवले के बीच रोमांचक और खतरनाक भिड़ंत हो गई।
दुनियाभर में कई तरह के जीव जंतु हैं. कुछ डरावने तो कुछ प्यारे भी लगते हैं. वहीं जहरीले जीवों की बात करें तो सांप इनमें एक खास जगह रखता है. वहीं सांपों में भी किंग कोबरा को सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है. जब किंग कोबरा दिखाई देता है तो लोगों का पसीना तक छूट जाता है. ऐसे ही एक किंग कोबरा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किंग कोबरा और नेवले के बीच जंग का नजारा. जिसे सड़क पर खड़े हर शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बीच सड़क पर एक किंग कोबरा अपना फन फैलाए बैठा हुआ है. इस दौरान वहां से गुजरने वाले भी अपनी जगह पर रुक जाते हैं और इस किंग कोबरा की हरकतों को कैमरे में कैद करने लगते हैं. वीडियो में आगे देख सकते हैं कि कैसे ये कोबरा कभी एक तरफ तो कभी दूसरी तरफ देख रहा होता है.
#Auraiya
— Pankaj tyagi (@Pankajk78010533) July 17, 2025
सड़क पर ब्लैक कोबरा व नेवले की फाइट देख ठहर गया आवागमन
कोबरा और नेवले की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Wildlife #SnakeVsMongoose #ViralVideo #AuraiyaNews pic.twitter.com/1bONk4h8aN
इस बीच अचानक सड़क किनारे खेतों में से एक नेवला सामने आ जाता है. नेवले को देखते ही किंग कोबरा समझ जाता है कि उसका शिकार हो सकता है. ऐसे में किंग कोबरा सीधे इस नेवले पर लपक पड़ता है. लेकिन नेवले और सांप की लड़ाई में तो भला नेवला ही आमतौर पर भारी देखा गया है. होता भी ऐसा ही है. अचानक नेवला इस कोबरा को अपने मुंह में जकड़ता है और लेकर खेतों में रफूचक्कर हो जाता है. आगे क्या हुआ ये तो नेवला और कोबरा ही जानते होंगे. लेकिन इस नजारे ने हर किसी को हैरान कर दिया. लोग सड़क की दोनों ओर से खड़े होकर सिर्फ वीडियो ही बनाते रहे.
बता दें कि ये घटना उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले की बताई जा रही है. जहां ब्लैक कोबरा और नेवले के बीच जंग हुई. सोशल मीडिया पर इन दोनों की जंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि सांप और नेवले की लड़ाई काफी मशहूर है. दोनों को एक दूसरे का जानी दुश्मन भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें - कैमरे में लाइव कैद हो गई चुड़ैल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video