बीच सड़क फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, अचानक आया नेवला और छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हाल ही में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने राहगीरों की सांसें थाम दीं। सड़क के बीचों-बीच एक काले कोबरा और फुर्तीले नेवले के बीच रोमांचक और खतरनाक भिड़ंत हो गई।

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हाल ही में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने राहगीरों की सांसें थाम दीं। सड़क के बीचों-बीच एक काले कोबरा और फुर्तीले नेवले के बीच रोमांचक और खतरनाक भिड़ंत हो गई।

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
King Cobra vs Mongoos Fight Video Viral

दुनियाभर में कई तरह के जीव जंतु हैं. कुछ डरावने तो कुछ प्यारे भी लगते हैं. वहीं जहरीले जीवों की बात करें तो सांप इनमें एक खास जगह रखता है. वहीं सांपों में भी किंग कोबरा को सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है. जब किंग कोबरा दिखाई देता है तो लोगों का पसीना तक छूट जाता है. ऐसे ही एक किंग कोबरा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किंग कोबरा और नेवले के बीच जंग का नजारा. जिसे सड़क पर खड़े हर शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

Advertisment

जब बीच सड़क भिड़ गए कोबरा और नेवला

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बीच सड़क पर एक किंग कोबरा अपना फन फैलाए बैठा हुआ है. इस दौरान वहां से गुजरने वाले भी अपनी जगह पर रुक जाते हैं और इस किंग कोबरा की हरकतों को कैमरे में कैद करने लगते हैं. वीडियो में आगे देख सकते हैं कि कैसे ये कोबरा कभी एक तरफ तो कभी दूसरी तरफ देख रहा होता है. 

इस बीच अचानक सड़क किनारे खेतों में से एक नेवला सामने आ जाता है. नेवले को देखते ही किंग कोबरा समझ जाता है कि उसका शिकार हो सकता है. ऐसे में किंग कोबरा सीधे इस नेवले पर लपक पड़ता है. लेकिन नेवले और सांप की लड़ाई में तो भला नेवला ही आमतौर पर भारी देखा गया है. होता भी ऐसा ही है. अचानक नेवला इस कोबरा को अपने मुंह में जकड़ता है और लेकर खेतों में रफूचक्कर हो जाता है. आगे क्या  हुआ ये तो नेवला और कोबरा ही जानते होंगे. लेकिन इस नजारे ने हर किसी को हैरान कर दिया. लोग सड़क की दोनों ओर से खड़े होकर सिर्फ वीडियो ही बनाते रहे. 

यूपी की है घटना

बता दें कि ये घटना उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले की बताई जा रही है. जहां ब्लैक कोबरा और नेवले के बीच जंग हुई. सोशल मीडिया पर इन दोनों की जंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि सांप और नेवले की लड़ाई काफी मशहूर है. दोनों को एक दूसरे का जानी दुश्मन भी कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें - कैमरे में लाइव कैद हो गई चुड़ैल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video

king cobra video viral news in hindi King Cobra Vs Mongoose King Cobra Vs Mongoose fight
      
Advertisment