/newsnation/media/media_files/2025/10/04/viral-news-7-2025-10-04-18-09-26.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिल जाता है. कभी कोई भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी हंसी से लोटपोट कर देने वाला. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक युवक हनुमान जी के भेष में नजर आ रहा है और उसका अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
हनुमान जी बुक कर रहे हैं टैक्सी
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने हनुमान जी की पोशाक पहनी हुई है, माथे पर तिलक है और हाथ में गदा लिए हुए है. वह सड़क किनारे खड़ा है और अचानक एक बाइक टैक्सी उसके पास आकर रुकती है. पता चलता है कि हनुमान जी ने रैपिडो ऐप से बाइक टैक्सी बुक की थी. जैसे ही वह बाइक पर बैठते हैं, पीछे से किसी की आवाज आती है. “अब हनुमान जी भी रैपिडो बुक कर रहे हैं!” यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं और वही पल कैमरे में कैद हो जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, कोई लिख रहा है “जय बजरंग बली… अब टेक्नोलॉजी के साथ हनुमान जी भी अप टू डेट हैं”, तो कोई कह रहा है “हनुमान जी का ये अवतार तो सबसे प्यारा है.”
ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 की रफ्तार, ट्रक से टकराने से बाल-बाल बचा युवक
आखिर कहां का है ये वीडियो?
वीडियो कहां का है, इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये किसी दशहरा जुलूस या धार्मिक कार्यक्रम के समय का हो सकता है. कई यूजर्स का कहना है कि यह दृश्य दशहरे की तैयारियों के दौरान शूट किया गया होग. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है. इस क्लिप ने यह भी दिखाया कि लोगों में धार्मिक भावनाओं को हल्के-फुल्के और सकारात्मक अंदाज में दिखाने की एक नई ट्रेंडिंग लहर चल पड़ी है.
Hanumanji booking a ride to go to ramleela has to be the cutest video on internet today 😅 pic.twitter.com/8gakG5dAAJ
— SwatKat💃 (@swatic12) October 3, 2025
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल