/newsnation/media/media_files/2025/10/03/viral-news-old-women-beaten-2025-10-03-22-46-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है. वीडियो सामने आते ही लोगों में गुस्सा फैल गया है और यूजर्स लगातार इस घटना की निंदा कर रहे हैं.
वीडियो में क्या दिखा
करीब एक मिनट से भी कम के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी महिला बुजुर्ग महिला पर लगातार हाथ उठा रही है. वह न केवल मारपीट करती है बल्कि गाली-गलौच भी करती है. वीडियो में बुजुर्ग महिला को रोते और मदद की गुहार लगाते हुए भी देखा गया, लेकिन इसके बावजूद आरोपी महिला रुकने का नाम नहीं लेती और पीटती रहती है.
घटना की वजह स्पष्ट नहीं
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर आरोपी महिला ने बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया. वीडियो में इस घटना के कारणों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिलती. न ही यह पता चल सका है कि यह वीडियो कहां का है. फिलहाल वीडियो में न लोकेशन दिखाई देती है और न ही उसमें शामिल लोगों की कोई स्पष्ट पहचान सामने आई है.
सोशल मीडिया पर गुस्सा
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. लोग इस घटना को अमानवीय और शर्मनाक बता रहे हैं. कई यूजर्स ने मांग की है कि इस महिला को जल्द से जल्द पहचाना जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिसने इस बुजुर्ग महिला की मदद की हो.
फिलहाल यह वीडियो लोगों की भावनाओं को झकझोर रहा है. बुजुर्ग महिला की हालत और उसके साथ हुए बर्ताव को देखकर हर कोई आक्रोशित है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या प्रशासन इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी महिला पर कार्रवाई करता है या नहीं.
नोट- हमने इस वीडियो को शेयर नहीं किया है.इस वीडियो में बुजुर्ग महिला के साथ गाली-गलोच किया गया है. साथ ही बुरी तरह से मारा गया है.
ये भी पढ़ें- शिकार कर रहे शिकारियों के ऊपर शेर का खतरनाक हमला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो