/newsnation/media/media_files/2025/10/03/viral-wildlife-news-1-2025-10-03-17-30-50.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. वीडियो में जंगल का एक खौफनाक मंजर नजर आ रहा है, जहां तीन शिकारी बंदूक लिए हुए घूमते दिखते हैं. शुरुआत में सब सामान्य लगता है, लेकिन अगले ही पल ऐसा दृश्य सामने आता है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं.
अचानक शेर कर देता है हमला
क्लिप में देखा जा सकता है कि अचानक शेर शिकारियों के सामने आ जाता है. शेर पूरे वेग के साथ उन पर हमला बोल देता है. आमतौर पर इस स्थिति में इंसानों के लिए बच निकलना मुश्किल होता है, लेकिन यहां शिकारी पहले से ही एक्टिव दिखते हैं. वीडियो में नजर आता है कि शिकारी फुर्ती दिखाते हुए तुरंत गोलियां दाग देते हैं और देखते ही देखते शेर जमीन पर गिर जाता है.
यूजर्स का क्या कहना?
हालांकि, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ये असली घटना नहीं है, बल्कि ग्रीन स्क्रीन का कमाल है. दावा किया जा रहा है कि यह पूरा सीन स्टूडियो में शूट किया गया है और एडिटिंग के जरिए इसे असली जंगल जैसा बना दिया गया है. यही वजह है कि कुछ लोगों को यह वीडियो फर्जी लग रहा है.
शिकारी काफी एक्टिव थे
खबर लिखे जाने तक यह वायरल वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर हो रहा है. लोगों ने इस पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर ये असली है तो शिकारी बहुत चालाक निकले, लेकिन अगर नकली है तो एडिटिंग करने वाला गज़ब का है.” वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, “भाई, शेर का शिकार करना इतना आसान होता तो जंगल कब का खाली हो गया होता.”
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस तेज हो गई है. असली हो या नकली, इतना तय है कि इस क्लिप ने लोगों का ध्यान खींच लिया है और वाइल्डलाइफ वीडियो के शौकीनों के लिए यह किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं लग रहा.
ये भी पढ़ें- Viral: 'तो इसलिए शादी के बाद धोखा देती हैं महिलाएं', देखिए Influencer ने ऐसा क्या कह डाला