Viral: 'तो इसलिए शादी के बाद धोखा देती हैं महिलाएं', देखिए Influencer ने ऐसा क्या कह डाला

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की चर्चा जोरों पर है. देखा जा रहा है कि इसमें एक महिला Influencer बता रही है कि आखिर महिलाएं शादी के बाद क्यों चीट करती हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की चर्चा जोरों पर है. देखा जा रहा है कि इसमें एक महिला Influencer बता रही है कि आखिर महिलाएं शादी के बाद क्यों चीट करती हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
why women cheat after marriage

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Viral News: आज के समय में शादी के बाद रिश्तों में वफादारी को लेकर बहस तेज होती जा रही है. कई लोग कठिन हालात में भी अपने रिश्ते को निभाने का फैसला लेते हैं, जबकि कुछ साथी की जगह बाहर किसी और की ओर आकर्षित हो जाते हैं. धोखा कोई गलती या दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह भरोसे और प्रतिबद्धता के खिलाफ लिया गया एक फैसला है. यह इंसान के संस्कार, नैतिकता और आत्म-अनुशासन को भी दर्शाता है.

Advertisment

इसी बीच 2025 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो Buzz बना हुआ है. इस वीडियो में एक महिला कंटेंट क्रिएटर ने समझाया कि आखिर महिलाएं शादी के बाद धोखा क्यों देती हैं.

कंटेंट क्रिएटर ने क्या कहा?

कंटेंट क्रिएटर ने अपने वीडियो में दावा किया कि आजकल शादी के बाद महिलाएं पुरुषों से ज्यादा धोखा दे रही हैं. उन्होंने कहा, 'महिलाएं ऐसे पुरुषों से शादी कर लेती हैं जिनकी लाइफस्टाइल उन्हें आकर्षित करती है. लेकिन कुछ समय बाद जब उस जीवनशैली का आकर्षण खत्म हो जाता है, तो उन्हें लगता है कि वे उस व्यक्ति के साथ नहीं हैं, जिसमें उनकी दिलचस्पी है. ऐसे में जब उनकी मुलाकात शादी के बाहर किसी ऐसे पुरुष से होती है जो उनके मुताबिक लगता है, तो वे भटक जाती हैं.'

सोशल मीडिया पर दिखे ये रिएक्शन

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने इस पर अपनी राय रखी. एक यूजर ने लिखा, 'वह सही कह रही है. ज्यादातर महिलाएं आजकल मर्दों से नहीं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल से शादी करती हैं. लेकिन जब वह लाइफस्टाइल बोरिंग लगने लगती है, तो वे दूसरे पुरुषों की तलाश करने लगती हैं.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'धोखा किसी जेंडर से जुड़ा मुद्दा नहीं है, यह कैरेक्टर से जुड़ा मुद्दा है. कोई भी धोखा दे सकता है, इसलिए इसे सिर्फ महिलाओं से जोड़कर नफरत मत फैलाइए.'

वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि असल में उनका मतलब यह है कि महिलाएं जैसे ही उस लाइफस्टाइल की आदी हो जाती हैं, जिसे उनके पति ने उपलब्ध कराया, वे शादी के बाहर यौन उत्तेजना तलाशने लगती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लेकर बहस अभी जारी है.

यह भी पढ़ें: Golddigger होते हैं ऐसे कपल, सिर्फ स्टेटस के लिए करते हैं शादी, जानिए क्या है ये नया रिश्तों का ट्रेंड

Social Media cheating people cheating partner cheating lifestyle Viral News
Advertisment