New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/17/Oqm556To7gJhzdOADMzz.jpg)
Photo-social media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आज के समय में रिश्तों को लेकर नए-नए टर्म सुनने को मिलते हैं. बदलते वक्त के साथ अब रिश्तों में भी बदलाव शुरू हो गया है. ऐसे में इन दिनों throneing और Dinks कपल का नाम सामने आया है.
Photo-social media
New Relationship Trend: आज के समय में शादियों के साथ-साथ लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव हुआ है. कई लोग आज के समय में शादी करना से बच रहे हैं. उन्हें अकेले रहना पसंद होता है. इसी तरह हाल ही में एक नया ट्रेंड आया है, जिसमें कपल पैसे कमाने के लिए बच्चे पैदा नहीं करते हैं. इसे Dinks कपल के नाम से जाना है. इसमें डुयल इनकम नो किड्स की थ्योरी पर काम किया है.इस तरह के कपल्स करियर ओरिएंटेड होने की वजह से नो किड्स फॉर्मूले को अपनाते हैं.
इस कपल का पूरा फोकस पैसा कमाने पर होता है. ऐसे में लोग कुछ और इस बीच रिलेशनशिप में एक नया टर्म थ्रोगिंग बहुत ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है. बदलते वक्त में हर और डेटिंग का ट्रेंड भी बदलता रहता है. थ्रोगिंग भी इन्हीं में से एक है, जो आज के रिलेशनशिप से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब ये है कि रिश्तों को मजबूती देने के बजाय स्टेट्स पर ध्यान दिया जाता है. पार्टनर के इमोशल और प्यार की जगह उसके पैसों को देखकर रिलेशन बनाने के बारे में सोचा जाता है.
यहां एक-दूसरे में सिर्फ फायदा ही देखा जाता है, ताकि समाज में एक अलग पहचान बन बनाई जा सके. साफ-साफ कहे तो इस रिश्ते को दिखावा भी कह सकता है.किसी भी चीज के नुकसान होने के साथ इसके फायदे भी होता हैं. मगर इस तरह के रिश्ते में समाज के सामने केवल दिखावे के लिए होते हैं. इसका रिश्ते पर नेगेटिव असर भी देखने को मिलते है. इसमें एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट नहीं करते है, ब्लकि समाज में दिखावे के लिए किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-Robotic surgery: अब रोबोट कर रहे इंसानों की सर्जरी, 94% सफलता दर, जानें इसके फायदे-नुकसान
ये भी पढ़ें-Sexual safety नहीं वर्ल्ड वॉर-2 में Condom का इस लिए इस्तेमाल करते थे सैनिक, वजह कर देगी हैरान