/newsnation/media/media_files/2025/10/01/viral-video-34-2025-10-01-16-27-51.jpg)
बाइक स्टंट वायरल वीडियो Photograph: (IG)
यमुना एक्सप्रेसवे से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. इस वीडियो में एक कावासाकी निंजा ZX-10R बाइक सवार को करीब 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ते हुए देखा गया. खतरनाक स्थिति तब बनी जब बाइक सवार एक ट्रक से बाल-बाल टकराने से बचा. चंद सेकंड की देरी होती तो बड़ा हादसा तय था.
सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई है. कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी न केवल चालक के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे निर्दोष लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकती है. यमुना एक्सप्रेसवे पर पहले से ही हादसों की लंबी फेहरिस्त रही है और ऐसे खतरनाक स्टंट स्थिति को और भी गंभीर बना रहे हैं.
इसे कहते हैं नियमों की धज्जियां उड़ाना
बता दें कि सुपरबाइक्स जैसे निंजा ZX-10R को आम सड़कों पर चलाने के लिए नहीं बनाया गया है. ये बाइक्स रेसिंग ट्रैक के लिए डिजाइन की जाती हैं, जहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहते हैं. हाईवे पर इतनी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ सड़क पर मौजूद हर व्यक्ति की जान को खतरे में डाल देता है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर खतरा
यमुना एक्सप्रेसवे पहले से ही कई घातक सड़क हादसों के लिए बदनाम है. आए दिन तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं. एक्सप्रेसवे पर बार-बार सुरक्षा मानकों और निगरानी को सख्त करने की मांग उठती रही है, लेकिन इस तरह के वीडियो दिखाते हैं कि अब भी निगरानी में भारी कमी है.
सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही एक्सप्रेसवे पर निगरानी और स्पीड चेकिंग सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है. अगर समय रहते ऐसे मामलों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो सड़कें लोगों के लिए और भी असुरक्षित हो जाएंगी.
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हाईवे पर सुरक्षा उपाय पर्याप्त हैं और क्या ऐसे बाइकरों को रोकने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएगा?
ये भी पढ़ें- कोचिंग करने गई युवती ने मास्टर से ही कर लिया शादी, बोली- 'मेरी मर्जी'