कोचिंग करने गई युवती ने मास्टर से ही कर लिया शादी, बोली- 'मेरी मर्जी'

बिहार के जमुई जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाली युवती ने अपने टीचर से शादी कर ली. युवती ने कहा कि मेरी उम्र 18 से ऊपर है और मैंने अपनी मर्जी से शादी की है.

बिहार के जमुई जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाली युवती ने अपने टीचर से शादी कर ली. युवती ने कहा कि मेरी उम्र 18 से ऊपर है और मैंने अपनी मर्जी से शादी की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral couple jamui

वायरल कपल जमुई Photograph: (X)

बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां 12वीं की छात्रा और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही सिंधु कुमारी ने अपने कोचिंग शिक्षक और पुलिस अधिकारी प्रभाकर महतो से शादी कर ली. दोनों परिवारों के कड़े विरोध के बीच यह शादी मंदिर में संपन्न हुई. अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में छात्रा ने साफ कहा है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से यह विवाह किया है.

Advertisment

कोचिंग में हुई मुलाकात

सिंधु कुमारी जमुई के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. इसी दौरान उसकी नजदीकियां प्रभाकर महतो से बढ़ीं, जो हाल ही में पुलिस विभाग में चयनित हुए हैं और करीब छह महीने पहले नौकरी पर नियुक्त हुए थे. दोनों के बीच रिश्ते इतने मजबूत हुए कि उन्होंने जीवनभर साथ रहने का निर्णय ले लिया.

परिवारों का विरोध

मामले की सबसे बड़ी मुश्किल यह रही कि दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. सिंधु के परिजनों ने शादी की संभावना से साफ इनकार किया, वहीं प्रभाकर के लक्षीसराय जिले में रहने वाले परिजनों ने भी आपत्ति जताई. परिवारों की असहमति देखते हुए बीते सप्ताह दोनों ने घर छोड़ दिया और मंदिर में जाकर विवाह कर लिया.

वायरल वीडियो में लगाई अपील

शादी के बाद जारी एक वीडियो में सिंधु ने स्पष्ट कहा कि उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और यह विवाह पूरी तरह उसकी मर्जी से हुआ है. उसने पुलिस और समाज से अपील की कि प्रभाकर या उसके परिवार पर कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए. सिंधु ने यह भी कहा कि उसे डर है कि उसका परिवार प्रभाकर के घरवालों को परेशान कर सकता है.

सुरक्षा की मांग

वीडियो में प्रभाकर महतो ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वे सिंधु से सच्चा प्यार करते हैं और अब जिंदगीभर साथ रहना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की ताकि दोनों निश्चिंत होकर अपनी शादीशुदा ज़िंदगी जी सकें.

समाज में चर्चा

यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. जहां कुछ लोग इसे दोनों की व्यक्तिगत आज़ादी मान रहे हैं, वहीं अन्य इसे सामाजिक मान्यताओं के खिलाफ बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने वीडियो को नोटिस में लिया है और मामले पर नज़र बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में प्रेम प्रसंग में दोस्त की हत्या, पहले शराब पिलाई फिर बेरहमी से कर दिया मर्डर

love jamui Bihar News Bihar
Advertisment