/newsnation/media/media_files/2025/01/02/FdV6Kozeq1QS35mecvWh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT/urmila)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है. यह वीडियो यूट्यूबर मिथिलेश पाटनकर और उनकी पत्नी उम्रिला ने अपने चैनल पर पोस्ट किया है. वीडियो में मिथिलेश अपनी 90 साल की दादी को पहली बार बर्गर और पिज्जा खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
दादी का फूडी एडवेंचर
वीडियो में बुजुर्ग महिला ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने समय में श्रीकांत पूरी, आमरस पूरी और वड़ा-सांभर जैसे पारंपरिक व्यंजन खाए हैं. लेकिन बर्गर और पिज्जा जैसे आधुनिक फास्ट फूड से वह अब तक अनजान थीं. मिथिलेश और उम्रिला ने उन्हें इस नए फूड एडवेंचर पर ले जाने का फैसला किया.
इटैलियन डिश की दीवानी हुई दादी
दादी ने फूडी एडवेंचर की शुरुआत बर्गर से की. वीडियो में उनकी मासूम प्रतिक्रिया और उत्सुकता ने दर्शकों को भावुक कर दिया. इसके बाद उन्होंने इटैलियन डिश पिज्जा का स्वाद भी चखा. हालांकि, पिज्जा उन्हें उतना पसंद नहीं आया, लेकिन बर्गर ने उनके स्वाद को थोड़ा प्रभावित किया.इस दौरान दादी ने इटैलियन डिश के अलावा जपानी डिश भी ट्राई किया. दादी ने सुशी खाया, जिस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया.
पुरानी यादों से जुड़ी बातें
दादी ने पुराने समय के खाने की यादें साझा करते हुए बताया कि उनके दौर में घर का बना खाना ही खास हुआ करता था. उस समय बाहर का खाना खाने की परंपरा नहीं थी. उन्होंने श्रीकांत पूरी और आमरस पूरी का जिक्र करते हुए बताया कि ये व्यंजन उनकी पीढ़ी के लिए खास थे.
ये भी पढ़ें- लो भाई सामने आ गई तस्वीर.... शुबमन गिल और सारा तेंदुलकर करने जा रहे हैं सगाई?
वीडियो ने जीता दिल
मिथिलेश और उम्रिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे लाखों लोगों ने देखा और दादी की सादगी और मासूमियत की तारीफ की. दर्शकों ने मिथिलेश की इस पहल की सराहना की, जिसमें उन्होंने अपनी दादी को जीवन के नए अनुभवों से रूबरू कराया. एक यूजर ने लिखा कि मैं भी अपनी दादी के साथ ऐसा करने वाला हूं.
उन्हें सबसे पहले प्लेन में बैठाना है. इसके बाद बेहतरीन कैफे में कॉफी पिलाना है. वीडियो पर कई लोगों ने दोनों कपल की काफी तारीफ की, उन्होंने इस वीडियो से ना जाने कितने लोगों को करने के लिए ये प्रेरणा दिया है.
ये भी पढ़ें- क्या है वायरल फोटो की सच्चाई...सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट?