/newsnation/media/media_files/2025/01/02/rT5cRcS2u4azMdQab5I9.jpg)
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Mohammed Shami and Sania Mirza: सोशल मीडिया पर पिछले एक हफ्ते से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की तस्वीरे छाई हुई हैं. इस फोटो के देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है और एक ही सवाल कर रहे हैं, क्या ये एआई से बनाई गई तस्वीरें हैं या सच में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं. ऐसे में सभी वायरल फोटो की सच्चाई क्या है, ये लोगों को बताना जरुरी है. तो चलिए बिना समय बर्बाद किए जानते हैं, इन तस्वीरों के पीछे की असली हकीकत.
क्या वाकई में दोनों के बीच चल रहा है अफेयर?
दरअसल, वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी पूल में हैं, दोनों एक-दूसरे के काफी करीब है. वहीं, दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सानिया मिर्जा और शमी कश्मीर के खुबसूरत वादियो में सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मुस्कराहट देख लगता है कि वाकई में ये रियल है लेकिन असल में ये सभी फोटो पूरी तरह से फेक हैं और इन सभी फोटोज को एआई के जरिए क्रिएट किया गया है. यानी आपने जो भी तस्वीरें अब तक दोनों की देखी, वो फेक है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/mzvf0VD9SObM2MuvHEbG.jpg)
किसने शेयर की तस्वीरें
इन सभी फोटोज को एक फेसबुक यूजर ने शेयर की है. फोटो को शेयर करने के बाद लोगों के बीच हलचल पैदा हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने दोनों के बीद अफेयर की खबरें समझने लगे थे. हालांकि दोनों के बीच अब तक कोई बयान नहीं आया है, जिसे सच माना जाए. फोटो के देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में फेक फोटो पहचानना मुश्किल हो गया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये फर्जी है.
दोनों हैं तलाकशुदा
बता दें कि दोनों तलाकशुदा हैं. सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेट सोएब मलिक से 2010 में शादी की थी. हालांकि दोनों के बीच रिश्ते नहीं चले और 14 साल बाद सानिया मिर्जा ने डिवोर्स ले लिया. जैसे ही सोएब डिवोर्स लिया, उधर सोएब ने तीसरी शादी भी कर ली. वहीं, मोहम्मद शमी ने 2018 में अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था. हसीन जहां ने अपने पति के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- सामने आया 500 रुपये का नया नोट, महात्मा गांधी की जगह लेंगे बाबा साहेब?