/newsnation/media/media_files/2025/01/02/dybEru0QhajEvMaZeJ2Z.jpg)
वायरल फोटो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Sara Tendulkar and Shubman Gill: सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो ने क्रिकेट की दुनिया में खलबली मचा दी है. जिसने भी इस वायरल फोटो को देखा हैरानी जताई है और पूछा कि क्या सच में दोनों सगाई करने जा रहे हैं? वायरल फोटो में आप वायरल फोटो सारा तेंदुलकर और शुबमन गिल को देख सकते हैं. दोनों ने सगाई वाले कॉस्टयूम पहन रखे हैं. ऐसे में ये सच जानना जरूरी है कि क्या वाकई दोनों एक-दूसरे के होने जा रहे हैं?
क्या वाकई में करने जा रहे हैं सगाई?
ये तस्वीर सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि इस फोटो में जो कुछ भी दिख रहा है उसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. यानी कि यह फोटो पूरी तरह से फर्जी है और इस फोटो को AI द्वारा बनाया गया है. आपको बता दें कि ऐसी तस्वीरें AI के जरिए आसानी से बनाई जा सकती हैं. लेकिन सबसे मुश्किल काम है इसे पहचानना कि क्या रियल है या फेक?
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/dybEru0QhajEvMaZeJ2Z.jpg)
किसने शेयर की तस्वीर?
इस फोटो को एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया है. फोटो को शेयर करते ही लोगों ने भी जमकर शेयर किया है. फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के फेक फोटो पोस्ट करके लोगों को क्यों मूर्ख बना रहे हो? ये फोटो फर्जी है और साफ पता चला रहा है कि एआई से बनायी गई है. एक यूजर ने लिखा कि माना ये फोटो एआई है लेकिन सच्चाई है, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब तो किसी के साथ भी अफेयर दिखा दो, एआई है ही.
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/Xe7joYSP073kAuPhm1fi.jpg)
ये भी पढ़ें- जारा शोरूम में कपड़े चुराती पकड़ी गई लड़की, सामने आया ये वीडियो
क्या दोनों कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट?
सारा तेंदुलकर और शुबमन गिल के बीच अफेयर की अफवाहें मीडिया में आती रहती हैं, लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है कि वे एक साथ हैं. कई बार पैपराजी ने तस्वीरें ली हैं लेकिन साथ नजर आने का मतलब ये नहीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में फिर हुआ इमरजेंसी एग्जिट खोलने का प्रयास, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!