/newsnation/media/media_files/2025/01/01/ytZQ8WrUoCPajRctvYYc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
एक चौंकाने वाली घटना में कोरियन एयर की एक फ्लाइट में देखने को मिला, जहां एक यात्री ने उड़ान के दौरान विमान का इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश की. यह घटना हाल ही में हुई और इसका वीडियो टिक-टॉक यूजर जैक्सन ली ने शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि यह हादसा विमान के टेकऑफ के लगभग एक घंटे बाद हुआ.
वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट क्रू ने तुरंत हरकत में आते हुए यात्री को रोकने की कोशिश की और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. विमान के केबिन क्रू को आमतौर पर मेडिकल, फायरफाइटिंग और इमरजेंसी प्रशिक्षण के साथ-साथ ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए रेस्ट्रेंट तकनीकों की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इस घटना ने यात्रियों और सुरक्षा विशेषज्ञों को एक बार फिर इन-फ्लाइट सुरक्षा प्रोटोकॉल पर चर्चा के लिए मजबूर कर दिया है.
दक्षिण कोरिया में पहले भी हुई है ऐसी घटना
यह घटना बीते साल हुई एक चौंकाने वाली घटना की याद दिलाती है, जब दक्षिण कोरिया की एशियाना एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने विमान के लैंडिंग के दौरान इमरजेंसी एग्जिट खोल दिया था. उस समय विमान देगू शहर के एयरपोर्ट पर उतरने वाला था और इमरजेंसी एग्जिट के खुलने से केबिन में तेज हवाएं भर गईं. इससे यात्रियों में दहशत फैल गई और कुछ को लैंडिंग के बाद मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ी.
सुरक्षा प्रोटोकॉल पर फिर उठे सवाल
एशियाना एयरलाइंस की घटना के बाद, विमानन सुरक्षा विशेषज्ञों और अधिकारियों ने इमरजेंसी एग्जिट को सुरक्षित रखने और ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों पर फिर से विचार किया था. अब कोरियन एयर की इस नई घटना ने एक बार फिर इन सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यात्रियों की जिम्मेदारी भी जरूरी
विशेषज्ञों का मानना है कि यात्रियों को भी फ्लाइट के नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उड़ान के दौरान किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत न केवल उनकी बल्कि अन्य यात्रियों की जान को भी खतरे में डाल सकती है. यह घटना एक बार फिर इस बात की पुष्टि करती है कि उड़ान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइंस और यात्रियों, दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- बिजली के तारों पर चैन की नींद सो गया युवक, फिर जो हुआ, देखें वीडियो