/newsnation/media/media_files/2025/03/11/JNOvvS2RQrI44e24wI4b.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो छाया हुआ है.
भालू के साथ ऐसी फोटो?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती भालू के साथ बैठी हुई है. भालू को देख लगता है कि ये किसी टूरिस्ट प्लेस का है, जहां पर भालू के साथ लोग आराम से बैठकर फोटो और सेल्फी ले रहे हैं. इस दौरान एक युवती आती है, और भालू के साथ बैठ जाती है. जैसे ही युवती भालू के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए बैठती है, वह एकदम सहम जाती है.
युवती की आंखे बता रही है कि वह कितनी डरी हुई है. युवती के कंध के ऊपर भालू हाथ रखा होता है, जिससे युवती और भी घबराई लगती है. युवती बस ताक में होती है कि कब भालू उसे हाथ हटाए, जैसे ही भालू हाथ हटाता है, युवती तेजी से हटती है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजे लिए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सच में चंद्रमा कभी धरती के बेहद करीब था, वैज्ञानिकों के नए शोध में बड़ा खुलासा
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि युवती वरदान मिला है, ऐसा लग रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब युवती की आंखों को देखना था, वह कितनी डरी हुई है. वीडियो पर कई एक्स यूजर ने फनी रिप्लाई भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि लाइफ कभी भी ये युवती भालू के साथ सेल्फी नहीं लेगी.
Her soul almost left her body 😂😂 pic.twitter.com/iPTOI76adf
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 10, 2025
ये भी पढ़ें- पहली बार भूत कब आए थे सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जवाब