/newsnation/media/media_files/2025/11/03/girl-car-accident-video-2025-11-03-16-22-18.jpg)
गर्ल एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (Instagram/rashtraa.in)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को दहला दिया है. वीडियो में एक छोटी सी बच्ची गली में खेलती हुई नजर आती है. तभी एक सफेद रंग की कार धीरे-धीरे उसी गली से गुजरती है लेकिन ड्राइवर को अंदाजा ही नहीं होता कि ठीक सामने जमीन पर एक बच्ची खेल रही है.
कार के नीचे आ जाती है बच्ची
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार आगे बढ़ती है, उसका अगला पहिया सीधे बच्ची के ऊपर से गुजर जाता है. ये दृश्य इतना अचानक होता है कि देखने वालों की भी सांसें थम जाती हैं. कुछ ही सेकंड में कार रुक जाती है, और ड्राइवर बाहर निकलकर इधर-उधर देखने लगता है.
बाल-बाल बच जाती है बच्ची
गनीमत ये रही कि बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि कार बहुत धीरे चल रही थी, इसी वजह से बच्ची की जान बच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर बच्ची को बाहर निकाला और उसकी हालत देखी. इसके बाद गली में अफरा-तफरी मच गई और लोग ड्राइवर से सवाल करने लगे कि उसने इतनी लापरवाही कैसे कर दी.
ये भी पढ़ें- दर्द से तड़प रहा था भालू, फिर भारतीय सेना ने पेश की मिसाल, वीडियो देख छू जाएगा दिल
आखिर कहां की है ये घटना?
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस शहर या राज्य का है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर्स ने कार चालक की गलती बताई, तो कुछ ने माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया कि छोटे बच्चों को सड़कों या गलियों में बिना निगरानी के नहीं खेलने देना चाहिए.
हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह घटना एक बड़ी सीख छोड़ जाती है. चाहे गली हो या सड़क, वाहन चलाते वक्त थोड़ी-सी लापरवाही भी किसी की जान ले सकती है. लोग अब इस वीडियो को साझा करते हुए यही अपील कर रहे हैं. “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी… और इस बार बच गई मासूम जान, वरना नतीजा बहुत दर्दनाक हो सकता था.”
ये भी पढ़ें- "मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us