/newsnation/media/media_files/2025/01/30/YTzcT98gmxGVKCaU6p7P.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है. कई बार वीडियो लोगों की आंखें खोल देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती के साथ हादसा हो जाता है. युवती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
पलक झपकते ही गायब हो गया फोन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने घर के बाहर आराम से बैठकर फोन चला रही है. इस दौरान लड़की को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो युवक आते हैं और अचानक लड़की का फोन छीन लेते हैं.
She Took Two business days to React😭 pic.twitter.com/VUDylSEMCO
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 30, 2025
यह देखकर युवक एकदम हैरान हो जाता है. लड़की उनका पीछा करने की कोशिश करती है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. बाइक सवार चोर पलक झपकते ही गायब हो जाते हैं. इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है, लेकिन हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है इसलिए हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- 16 दिन बाद कोमा से बाहर आया बच्चा, मां को देखते ही करने लगा कुछ ऐसा!
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि लड़की को काफी देर बाद एहसास हुआ कि उसके साथ प्रैंक नहीं बल्कि स्नैचिंग हुई है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसी चोरी आजकल काफी आम हो गई है. एक यूजर ने लिखा कि आए दिन फोन छीने जाते हैं, इसलिए जब आप सड़क पर हों तो अपने फोन का इस्तेमाल कम से कम करें, अगर जरूरी हो तो ही इस्तेमाल करें, नहीं तो आपके साथ भी ये हादसा हो जाएगा. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुंभ मेले में बाबाओं की नकल करना युवक को पड़ा भारी, गुस्साए बाबा ने जड़ दिए थप्पड़, वीडियो वायरल