/newsnation/media/media_files/2025/01/29/8eiugQM53eIJsalERD5G.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को झकझोर कर रख देते हैं. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने के लिए मजबूर कर देता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आप सभी के साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिल भर आएगा.
दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी भावुक हो सकता है. इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे से 16 दिनों के लंबे इंतजार के बाद मिलती है. बच्चे की हालत गंभीर थी और वह अस्पताल में भर्ती था. वीडियो में मां और बच्चे के इस भावनात्मक मिलन को देखकर लोगों की आंखें नम हो रही हैं.
दोनों लगते हैं रोने
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मां अपने बच्चे से मिलने अस्पताल जाती है. 16 दिनों तक बच्चे की हालत नाजुक थी और वह कोमा में था. जैसे ही बच्चा अपनी मां को देखता है, उसकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. मां भी अपने बच्चे को देखकर भावुक हो जाती है और उसे गले लगा लेती है. यह दृश्य इतना मार्मिक है कि जिसे भी यह वीडियो दिख रहा है, उसकी आंखें नम हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी के लाल ने अंतरिक्ष की दुनिया में किया कमाल, NASA ने दी ऐसी पहचान
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ी हैं. हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “मां और बच्चे का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है. इस वीडियो ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान इस मासूम बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ करें और मां-बेटे को हमेशा खुश रखें.”
This mom got the call her son woke up from a coma after 16 days 🥹❤️ pic.twitter.com/4X7GSuKZst
— NO CONTEXT HUMANS (@HumansNoContext) January 28, 2025
मां और बच्चे का यह वीडियो यह साबित करता है कि एक मां के प्यार से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता. यह वीडियो लोगों को न सिर्फ भावुक कर रहा है बल्कि मां-बेटे के रिश्ते की गहराई को भी बयां कर रहा है. वीडियो देख यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- चाचा की चाय में चीनी मिलाना युवक को पड़ा महंगा, कर दी जमकर धुनाई!