/newsnation/media/media_files/2025/01/29/rNB2LArD7HLlrCoTx4xH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral Prank Video: सोशल मीडिया की दुनिया में प्रैंक के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे प्रैंक के वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ प्रैंक वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही प्रैंक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को प्रैंक करना काफी भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर युवक के प्रैंक का वीडियो छाया हुआ है.
युवक का प्रैंक पड़ता है भारी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक प्रैंक वीडियो शूट कर रहा होता है. युवक के प्रैंक वीडियो की स्क्रिप्ट ये है कि वह लोगों की चाय में चीनी मिलाता है. इस थीम पर वीडियो बनाने के लिए वह एक चाय की दुकान पर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक शख्स के चाय में चीनी मिला देता है, लेकिन युवक को यह नहीं पता कि उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है. जैसे ही युवक ने चाय में चीनी मिलाई, शख्स अचानक गुस्से में आ गया और युवक पर हमला कर देता है.
चाय में मिलाया पाउडर?
युवक को लगातार मारता है. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर हुआ क्या है? शख्स कहता है कि इसने चाय में कुछ पाउडर सा मिलाया है. इस पर युवक कहता है कि मैंने चीनी मिलाई है, इतना सब होने के बावजूद वह शख्स उसकी जमकर पिटाई करता है. हालांकि चाय दुकानदार की एंट्री से मामला शांत हो जाता है और फिर पता चलता है कि ये युवक प्रैंक वीडियो बना रहा है. वह उस व्यक्ति से कहता है कि वह मजाक कर रहा था. ये प्रैंक वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
Prank-Gone Wrong Kinda Kalesh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 29, 2025
pic.twitter.com/I9DbSYQomd
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे लोगों की कुटाई जरूरी है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, पहली बार किसी व्यक्ति ने सही काम किया है. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों नें खूब मजे लिए हैं.
ये भी पढ़ें- लाखों की नौकरी छोड़ युवती बन गई साध्वी, कुंभ से सामने आया वीडियो!