Mahakumbh: कुंभ मेले में बाबाओं की नकल करना युवक को पड़ा भारी, गुस्साए बाबा ने जड़ दिए थप्पड़, वीडियो वायरल

Mahakumbh: सोशल मीडिया पर कुंभ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं, कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें बाबा का रौद्र रूप देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Mahakumbh: सोशल मीडिया पर कुंभ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं, कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें बाबा का रौद्र रूप देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Mahakumbh baba beaten viral video

वायरल कुंभ वीडियो Photograph: (X)

Mahakumbh: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई दंग रह जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को बाबाओं की नकल करना महंगा पड़ जाता है.

Advertisment

बाबा लगाते हैं जोरदार थप्पड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक साधु-संतों की टोली के बीच घूम रहा होता है. मजाकिया अंदाज में वह एक बाबा की हरकतों की नकल करने लगता है. बाबा जब हाथ उठाकर चल रहे होते हैं, तो युवक भी बिल्कुल वैसे ही हाथ उठाकर उनकी नकल करने लगता है. पहले तो बाबा उसे नजरअंदाज करते हैं, लेकिन जब युवक बार-बार नकल करने लगता है, तो बाबा को गुस्सा आ जाता है और वह युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं.

युवक का मजाक बना ‘पोपट’

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बाबा का थप्पड़ पड़ता है, युवक का चेहरा देखने लायक हो जािता है. वह पूरी तरह से हैरान हो जाता है और तुरंत अपना मजाकिया अंदाज छोड़कर गंभीर हो जाता है. इस घटना के बाद वह तुरंत वहां से खिसकने की कोशिश करता है, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोग इस मजेदार घटना पर हंसने लगते हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम और एक्स पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. कई लोग युवक की नकल करने की हरकत को मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ लोग उसे बाबाओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का दोषी मान रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बाबा का आशीर्वाद समझ लो भाई.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “युवक ने सोचा होगा कि मजाक कर रहा हूं, लेकिन बाबा ने सीरियस ले लिया.”

 इस घटना से यह मैसेज मिलता है कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धा और मर्यादा बनाए रखना जरूरी होता है. मजाक या मनोरंजन के लिए किसी की नकल करना कभी-कभी भारी भी पड़ सकता है. कुंभ मेला आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, जहां अनुशासन और सम्मान बनाए रखना हर किसी का कर्तव्य है.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के कहने पर कुंभ पहुंच गया युवक, अब रोजाना कमा रहा है 10 हजार रुपये

viral news in hindi Mahakumbh Mahakumbh viral video Mahakumbh video
      
Advertisment