/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-track-reel-video-2025-07-24-19-45-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग क्या-क्या कर रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण एक चौंकाने वाला वीडियो है जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच आराम से लेटी हुई नजर आती है. चेहरे पर कोई डर नहीं, कोई घबराहट नहीं मानों ये सब उसके लिए सामान्य हो.
वीडियो में यह नहीं दिखाया गया कि ट्रेन आई या नहीं, लेकिन युवती का ऐसा बर्ताव सबको चिंता में डालने वाला है. सोचिए, अगर उस वक्त ट्रेन आ जाती तो क्या होता? एक छोटी सी गलती और जिंदगी खत्म. कुछ सेकंड का वीडियो, लेकिन जोखिम बेहिसाब.
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को देखकर हर कोई यही सवाल पूछ रहा है, क्या कुछ सेकेंड की पब्लिसिटी के लिए लोग अपनी जान दांव पर लगाने लगे हैं? सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. कई लोगों ने युवती की इस हरकत को पागलपन करार दिया है, तो कुछ ने इसे एक खतरनाक ट्रेंड की शुरुआत बताया है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ब्रिज पर युवती ने किया जानलेवा स्टंट, ट्रेन से कुछ सेकंड पहले हटी, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
एक यूज़र ने लिखा कि ये सब देखकर डर लगता है कि आज की पीढ़ी किस दिशा में जा रही है. वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दूसरे सबक लें. यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जानलेवा हरकत की हो. पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोग चलती ट्रेन के सामने वीडियो बनाते, ऊंची बिल्डिंग से झूलते या फिर पुल पर खतरनाक पोज़ देते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us