/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-stunt-video-on-social-media-4-2025-07-24-17-54-55.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसी होती हैं जो दिल की धड़कनें तेज कर देती हैं. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. इसमें एक युवती को रेलवे ब्रिज पर बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया है.
युवती ने किया खतरनाक स्टंट
वीडियो में दिखता है कि एक युवती रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच पुल पर खड़ी है. वह वहां अकेली खड़ी होकर ट्रेन का इंतजार कर रही होती है. जैसे ही दूर से तेज रफ्तार ट्रेन आती है, वह बिल्कुल आखिरी पल में पटरी से हट जाती है. ये पूरा नजारा इतना डरावना और तनावपूर्ण है कि वीडियो देखने वाले भी एक पल के लिए सहम जाते हैं.
एक सेकेंड में चली जाती जान
इस स्टंट में अगर युवती एक सेकंड की भी देरी कर देती, तो उसकी जान जा सकती थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं. हजारों लोगों ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताया है. कई यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए कड़ी आलोचना की है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिले.
ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो देख यूजर्स
कई लोगों का कहना है कि युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ इस कदर बढ़ गई है कि वे जान की परवाह किए बिना ऐसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं. इससे न केवल उनकी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि ऐसे वीडियो देखकर कई और लोग भी इनकी नकल करने की कोशिश कर सकते हैं. यह वीडियो एक बार फिर सोचने पर मजबूर करता है कि क्या सोशल मीडिया के लाइक्स और व्यूज़ इतनी कीमत के लायक हैं? ऐसे खतरनाक स्टंट से खुद भी बचें और दूसरों को भी सावधान करें. कुछ पल की चर्चा जिंदगी से बड़ी नहीं होती.
यह भी पढ़ें - महादेव की पूजा करते हुए रील बना रही थी महिला, तुरंत मिल गया फल, वीडियो हो रहा वायरल