/newsnation/media/media_files/2025/01/09/A6kIIUgN4zbpvz6PzWcC.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो वाकई में दिल दहला देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती ऐसा कारनामा करती है, जो काबिले तारीफ भी है. सोशल मीडिया पर युवती का ये वीडियो छाया हुआ है.
लुटेरों के उड़ गए होश
युवती आराम से सड़क के किनारे जा रही होती है. इस दौरान बाइक सवार दो लूटरे दस्तक देते हैं. एक लूटरा बाइक से उतरता है और युवती पर अटैक करता है. वो युवती से कुछ झपटा मारने की कोशिश कर रहा होता है लेकिन यहां तो सीन ही बदल जाता है. लुटरों को पता ही नहीं है कि उनका बुरा हाल होने वाला है.
सिखों बालिकाओं कुछ पक्का इलाज करना pic.twitter.com/LPf0wTby3Y
— Suman Dudi (@SumanDudi6) January 8, 2025
युवती पर जैसे ही अटैक करता है, युवती अपने जेब से बंदूक निकालती है और फायर करने लगती है. ये देख लूटेरों की लंका लग जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरों अपनी जान बचाने के लिए मजबूर हो जाते हैं और तेजी से भागते हैं. युवती का ये जज्बा देख हर कोई हैरान हो जाता है. ये वीडियो कहां का है, इसके एग्जैक्ट लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में शख्स ने शुरू किया भारत विरोधी अभियान, लोगों से करवा रहा है हस्ताक्षर
चोरों ने नहीं की होगी ऐसी उम्मीद
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लड़कियों को ऐसा ही होना चाहिए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में युवती ने चोरों की वाट लगा दी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये वीडियो अपने आप में चौंकाने जैसा है, चोरों ने तो बिल्कुल भी ऐसी उम्मीद नहीं रखी होगी. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- "भाभी का डांस खतरनाक होता है..." जब किया कुछ ऐसा DANCE