New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/29/cEWpmd1bgrGqPmdNMqUA.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप इस सिस्टम पर सवाल उठा सकते हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की की परीक्षा छूट जाती है. उसकी परीक्षा छूटने की वजह वीवीआईपी कल्चर होता है. इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ऑटो में बैठी है और वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रही है. इस दौरान सड़क पर वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से उस क्षेत्र से गुजर रही सड़क को ब्लॉक किया गया है. ऐसे में जिस रास्ते को ब्लॉक किया है वो लड़की के एग्जाम हॉल तक जाने का ही रास्ता है. लड़की ब्लॉक रास्ते को देखकर अपने ऑटो से उतरती है और वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से कहती है, सर मेरी एग्जाम है.. प्लीज मुझे जाने दीजिए, इस पर पुलिसवाला कहता है कि आप यहां से पैदल ही निकलिए.
This culture of blocking roads for hours just because a VIP is passing by needs to stop.
— ︎ ︎venom (@venom1s) January 28, 2025
Thousands of citizens have to face problems, and their time is wasted because of it. pic.twitter.com/ducahMmR3r
लड़की पूछती है कि वह यहां से कैसे जाएगी. इसके बाद पुलिस वाला कहता है कि ये ऊपर से ऑर्डर है, मैं कुछ नहीं कर सकता. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पूरी तरह खाली है और वीवीआईपी काफिला निकलने वाला होता है. हालांकि, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तब तक कोई गाड़ी नहीं आई थी. लड़की कहती है कि अगर मैं लेट हो जाऊंगी तो मेरा पेपर छूट जाएगा. जरा सोचिए, अगर एंबुलेंस होती तो क्या होता? हालांकि, इस वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला कहां का है?
ये भी पढ़ें- घर में घुस नहीं पाया तो हाथी ने सूंड से मचाई तबाही, छिपकर युवक ने बनाया वीडियो
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वीवीआईपी कल्चर एक दिन इस देश को बर्बाद कर देगा. एक यूजर ने लिखा, पुलिस वाले को क्या करें, अगर उसे जाने दिया तो उसकी नौकरी चली जाएगी. इस वीडियो पर सभी ने गुस्सा जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें- बर्फीली वादियों में घूमते दिखे दो सफेद घोड़े, देखकर नहीं होगा यकीन!