/newsnation/media/media_files/2025/07/15/reel-video-with-lord-shiva-1-2025-07-15-13-02-11.jpg)
ट्रेंडिंग गाने पर भगवान शिव के साथ रील Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है जो हैरान कर देता है. कई बार लोग लाइक्स और व्यूज के पीछे ऐसी हरकत कर बैठते हैं जो मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मंदिर परिसर में शिवलिंग के सामने इंस्टाग्राम रील बनाती दिख रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
युवती की हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा
वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवती मंदिर के अंदर शिवलिंग के सामने खड़ी होकर एक ट्रेडिंग गाने पर लिपसिंक कर रही है. वह कैमरे के सामने पूरे कॉन्फिडेंस से पोज दे रही है, जबकि पास ही खड़ी कुछ महिलाएं उसे आश्चर्य से देख रही हैं. जिस जगह पर लोग श्रद्धा से सिर झुकाते हैं, वहां इस तरह का व्यवहार देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
ये भी पढ़ें- कोबरा ऐसे मुंह से निकालते हैं जहर, देख लीजिए ये खतरनाक वीडियो
युवती को ट्रोल कर रहे यूजर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर किया है और देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई है. हजारों लोग इसे देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल के लोग रील के नाम पर कुछ भी करने को तैयार हैं, भगवान को भी चैन नहीं. एक एक्स यूजर ने तंज कसा कि भगवान भी सोचते होंगे कि क्या होगा इस सोशल मीडिया पीढ़ी का. वहीं कुछ लोगों ने इस हरकत को धार्मिक असम्मान बताते हुए युवती को जमकर ट्रोल किया.
Ye log to bhagwan ko bhi nhi chhod rhe 😭😭 pic.twitter.com/COBvXzAB9Q
— Nishant 🇮🇳 (@Nishantchant) July 14, 2025