/newsnation/media/media_files/2025/07/08/viral-metro-newyork-2025-07-08-17-56-09.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसी भी रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती मेट्रो के अंदर दौड़ते हुए अचानक छलांग लगाती है और सीधे एक यात्री की गोद में जाकर बैठ जाती है. युवक इस अचानक हुई घटना से इतना चौंकता है कि दर्द से कराह उठता है. उसका चेहरा साफ बताता है कि युवती का इस तरह से बैठना उसके लिए सही साबित नही हुआ.
क्या दिल्ली मेट्रो का है ये वीडियो?
हालांकि शुरुआत में कुछ लोग इसे दिल्ली मेट्रो का वीडियो मान बैठे, लेकिन जूम करके देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो भारत की नहीं, बल्कि किसी विदेशी देश की मेट्रो का है. बावजूद इसके, इस वीडियो को लेकर भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत दिल्ली मेट्रो की तुलना शुरू कर दी. कई यूज़र्स ने कमेंट किया, “अब समझ आया कि दिल्ली मेट्रो में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी प्रेरणा कहां से आ रही है.” वहीं कुछ ने तंज कसते हुए कहा कि अब विदेशों से कूदकर बैठने वाला ट्रेंड भी एक्सपोर्ट हो गया है.
ये भी पढ़ें-इसको कहते हैं मौत को छू कर वापस आना, पाइथन के जबड़े में फंसने वाला था युवक, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल
दिल्ली मेट्रो में भी होते हैं सीन
दिल्ली मेट्रो अक्सर युवाओं के अजीबोगरीब व्यवहार और वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में रहती है. चाहे वो मेट्रो में रील बनाना हो, सार्वजनिक जगह पर अशोभनीय हरकतें करना या फिर यात्रियों को असहज करने वाली गतिविधियां, ऐसे तमाम वीडियो आए दिन सामने आते हैं. ऐसे में जब ये वीडियो सामने आया तो लोग बिना देर किए इसे दिल्ली मेट्रो का अगला अध्याय मान बैठे.
वायरल वीडियो भले ही किसी और देश का हो, लेकिन इसके जरिए एक बार फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शालीनता और सामाजिक मर्यादाओं पर बहस छिड़ गई है. सवाल यही उठता है कि क्या मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन को मनोरंजन की जगह बना देना सही है?
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता