/newsnation/media/media_files/mOVtB3pk0plvNeKjkvwI.jpg)
वायरल वीडियो (X)
एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती के घर के अंदर बैकफ्लिप करने की कोशिश में बुरी तरह घायल होने का दृश्य कैद हो गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि युवती अपने घर के एक कमरे में जिम्नास्टिक के स्टाइल में बैकफ्लिप करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से उसका फ्लिप असफल हो जाता है और इस दौरान उसका पैर दीवार पर लगे एक बड़े शीशे से टकरा जाता है.
Caption this video pic.twitter.com/8tJD8XyQSQ
— Muskan (@Muskan_nnn) August 30, 2024
जीवन में कभी नहीं करेगी युवती बैकफ्लिप
शीशे से पैर टकराते ही, पूरा शीशा दीवार से टूटकर जमीन पर गिर जाता है और शीशा टूटकर युवती के सिर पर बुरी तरह से गिरता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शीशा टूटते ही वह हजारों छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर जाता है. यह घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे कमरे में शीशे के टुकड़े बिखर गए. शीशे के टूटते ही युवती की चीख सुनाई देती है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं.
युवती को लगे होंगे गंभीर चोट
घटना के तुरंत बाद वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवती को शीशे के टुकड़ों से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव हुए होंगे. हालांकि, घटना के बाद की स्थिति की जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है, लेकिन जिस तरह से शीशा युवती के सिर पर गिरा, वह बेहद खतरनाक था और गंभीर चोट लगने की संभावना है.
ये भी पढ़ें होंगे- सड़क के बीचोबीच कुर्सी लगाकर बैठा शख्स, ट्रक वाले ने सिखाई सबक!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कई लोगों ने युवती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के स्टंट्स को घर के अंदर करने की कोशिश को खतरनाक बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट्स करने से पहले पूरी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- दिल दहला देगा ये हादसा, आसमान से सीधा गिरा ट्रक, देखें वीडियो