/newsnation/media/media_files/rJn9wsz91DKUj9ahufwt.jpg)
वायरल वीडियो (X)
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में दिखाए गए हादसे की भयावहता ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में एक लॉगिंग ट्रक को देखा जा सकता है जो अचानक से अपने नियंत्रण को खोकर हाईवे से नीचे गिर जाती है. यह हादसा राजस्थान के जोधपुर के झोटवाड़ा इलाके में हुआ, जहां ट्रक ने संतुलन खो दिया और सीधा नीचे वाली सड़क पर चल रहे एक अन्य ट्रक पर गिर पड़ा.
काफी भयावह था हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा एक पहाड़ी सड़क पर हुआ, जहां ट्रक ऊपरी सड़क से नीचे वाली सड़क पर सीधे गिर गया. ट्रक के गिरने का दृश्य इतना भयानक था कि लोगों को यकीन हो गया कि नीचे के ट्रक में बैठे लोग इस हादसे में मारे गए होंगे. वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रक नीचे गिरा, उसने नीचे चल रहे ट्रक को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया. इस भीषण टक्कर के बाद आस-पास के लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन दृश्य इतना भयावह था कि उन्हें तुरंत ही समझ आ गया कि स्थिति बेहद गंभीर है.
#Jhotwara, #Rajasthan: A logging truck loses control and crashes off a highway culvert.#ViralVideo#TruckAccidentpic.twitter.com/x702Vxlk5d
— Vinay Kulkarni (@Vinaykulkarni91) August 31, 2024
ये भी पढ़ें- सड़क के बीचोबीच कुर्सी लगाकर बैठा शख्स, ट्रक वाले ने सिखाई सबक!
मौके पर स्थानीय प्रशासन मौजूद
इस हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि लॉगिंग ट्रक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. ट्रक चालक की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो को देख कह सकते हैं कि वह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ होगा और नीचे वाले ट्रक में बैठे लोग भी इस हादसे में बुरी तरह से फंस गए होंगे.
ये भी पढ़ें- 'हर किसी का पास्ट होता है...' वायरल वीडियो पर रजत दलाल ने किया रिएक्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us