Viral Video : सड़क के बीचोबीच कुर्सी लगाकर बैठा शख्स, ट्रक वाले ने सिखाई सबक!

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स सड़क के बीचोबीच बैठा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह बिना किसी डर के बैठता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स सड़क के बीचोबीच बैठा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह बिना किसी डर के बैठता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को सड़क के बीच में कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है. यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बताई जा रही है, जहां यह शख्स अजीबोगरीब तरीके से सड़क के बीचोंबीच बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक टक्कर मार दी. यह वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर ऐसा शख्स क्यों कर रहा था?

आखिर क्यों कर रहा था ऐसा?

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह शख्स सड़क के बीचोंबीच कुर्सी पर आराम से बैठा हुआ है. यह सड़क ट्रकों और भारी वाहनों के आवागमन का एक मेन रूट है. जैसे ही एक ट्रक उस सड़क से गुजरता है, वह व्यक्ति को हल्का सा टक्कर मारता है, जिससे व्यक्ति कुर्सी समेत सड़क पर गिर जाता है. इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंट से भी कुछ लोगों आवाज आता है कि जाओ सही किया, सही किया. हालांकि, गनीमत यह रही कि व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई. घटना के बाद व्यक्ति थोड़ी देर तक वहीं बैठा रहा.

ये भी पढ़ें- जेट के उड़ान भरते ही हो जाती है गड़बड़ी...फिर आगे जो हुआ, देख नहीं कर पाएंगे यकीन!

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इस घटना को बेहद खतरनाक बता रहे हैं और इस तरह की हरकतों को असुरक्षित बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि व्यक्ति ने जानबूझकर इस तरह का काम किया होगा, ताकि वह सुर्खियों में आ सके. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया और उसे इस तरह सड़क के बीच में बैठने की क्या वजह थी.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर का नया कारनामा, शख्स को आया 31 लाख रुपये का बिजली बिल

Viral Viral News viral video today Viral Video Social media viral video today
Advertisment